वकील की अगले महीने होने वाली थी शादी, लेकिन इस बारिश ने छीन ली जिंदगी


वकील की अगले महीने होने वाली थी शादी, लेकिन इस बारिश ने छीन ली जिंदगी
SHARES

मुंबई की 29 अगस्त की बारिश ने एक वकील की जान ले ली। वकील का नाम प्रियम रमेश मैथिया (30) था। भारी बारिश के कारण प्रियम की गाड़ी बंद हो गई, जिससे प्रियम ने रात गाड़ी में गुजारी। लेकिन सुबह लोगों को गाड़ी में से प्रियम की लाश मिली। आशंका जताई जा रही है कि प्रियम के मौत दम घुटने से हुई है। प्रियम की अगले महीने शादी होने वाली थी।

मंगलवार को जब जोरदार बारिश हो रही थी तभी सायन का रहने वाला प्रियम अपनी ऑफिस से सायन जाने के लिए अपनी गाड़ी से निकला। सायन पहुंचते प्रियम को रात के 12 बज गए। लेकिन जब प्रियम सायन के गांधी मार्किट पहुंचा तो उसकी गाड़ी बंद पड़ गई। प्रियम ने गाड़ी स्टार्ट करने का खूब प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस दौरान वह अपनी होने वाली पत्नी से लगातार फोन पर बात करता रहा।

गाड़ी बंद पड़ने के बाद प्रियम ने गाड़ी में ही रात गुजारने का निर्णय लिया। रात बीतने के बाद जब सुबह हुई तो स्थानीय लोगो को प्रियम की गाड़ी दिखी जिसमें प्रियम बेसुध पड़ा हुआ था। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रियम को सायन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने प्रियम को मृत घोषित कर दिया।

जब पुलिस ने प्रियम के मोबाइल की जांच की तो पुलिस ने प्रियम द्वारा अंतिम नंबर पर डायल किये गये नंबर पर बात की और प्रियम के मौत की जानकारी उसकी होने वाली पत्नी को दी।

पुलिस ने आशंका जताई कि प्रियम की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्ट मार्टम के बाद ही मौत का असली कारण सामने आ पायेगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।         

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें