#Metoo का असर मुंबई पुलिस की 'उमंग' पर


#Metoo का असर मुंबई पुलिस की 'उमंग' पर
SHARES

मुंबई पुलिस और बॉलीवुड द्वारा मिल कर आयोजित किए जाने वाला कार्यक्रम 'उमंग' को लेकर मुंबई पुलिस पशोपेश में है, और इस पशोपेश का कारण है #Metoo।  मीटू के कारण मुंबई पुलिस इस बात का निर्णय नहीं ले पा रही है कि किसे बुलाया जाए और किसे नहीं। दरअसल पिछली बार जब 'उमंग' में सिंगर अंकित तिवारी और सलमान खान को बुलाया गया था तो काफी विवाद हो गया था, क्योंकि इन दोनों पर आपराधिक मामले दर्ज थे।

क्यों होता है उमंग? 

आपको बता दें कि सुरक्षा में मुंबई पुलिस के योगदान को देखते हुए 'उमंग' कार्य्रकम आयोजित किया जाता है जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, रेखा, अनुष्का शर्मा, कंगना राणावत, शिल्पा शेट्टी जैसी अभिनेत्रियां सहित बॉलीवुड के कई बड़े बड़े सितारे भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इस कार्यक्रम का मकसद होता है कि हमेशा तनाव में काम करने वाले पुलिस और उनके परिवार वाले भी इस कार्यक्रम के जरिये अपना मनोरंजन कर सके। पिछले कई सालों से यह कार्यक्रम मुंबई के स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित किया जा रहा है।

क्यों परेशान है मुंबई पुलिस?

लेकिन इस बार मुंबई पुलिस के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी हो गयी है। इस परेशानी का कारण है #Metoo। मीटू के जाल में आधी बॉलीवुड फंसी हुई है साथ ही कुछ सेलिब्रेटी पर आपराधिक केस भी चल रहा है। अब ऐसे में मुंबई पुलिस के सामने समस्या है कि वह 'उमंग' में किसे बुलाए और किसे न बुलाए? क्योंकि जब पिछली बार मुंबई पुलिस ने सिंगर अंकित तिवारी और सलमान खान को बुलाया था तो इस बात को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया था कि जब पुलिस ही आपराधिक मामलों में फंसे हुए सेलिब्रिटियों को बुलाएगी तो उनके खिलाफ जांच कैसे करेगी? इसे लेकर मुंबई पुलिस की खूब फजीहत हुई थी। इसीलिए अब मुंबई पुलिस दूध का जला छांछ भी फूंक-फूंक कर पी रही है।

बीच का रास्ता 

वैसे कार्यक्रम तो किसी भी सूरत में होना ही है, इसीलिए मुंबई पुलिस ने एक बीच का रास्ता निकाला है। एक सूत्र ने बताया कि इस बार उमंग में मराठी कलाकारों की सहभागिता बढ़ सकती है, क्योंकि हाल के दिनों में मराठी फिल्मों की लोकप्रियता काफी बढ़ी है साथ ही बॉलीवुड से भी कुछ नीट क्लीन लोगों के बुला लिया जाएगा और कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करा लिया जाएगा।

तो अब देखना है कि 'उमंग' को मुंबई पुलिस कितनी उमंग के साथ मना पाती है। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें