सब्जी वाले के पास कहां से आया दो करोड़ का नशीला ड्रग?


सब्जी वाले के पास कहां से आया दो करोड़ का नशीला ड्रग?
SHARES

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक शख्स के पास से बड़ी मात्रा में नशीला पावडर मिलने से सनसनी फ़ैल गई। बरामद नशीले पावडर की मार्केट प्राइस 2 करोड़ रुपए बताई जाती है। एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो ने आरोपी सुरेश कुमार नागराजन(32) को गिरफ्तारकर लिया है। नागराजन मुंबई से कुआलालम्पुर जा रहा था।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुरेश नागराजन मलेशिया जा रहा था। नागराजन का सामान जब स्क्रीनिंग प्रक्रिया के तहत गुजरा तो सुरक्षाकर्मी को कुछ संशयास्पद वस्तु दिखी। यही नहीं सिक्युरिटी अधिकारियों के पास रहने वाले डॉग उर्नी ने भी अपने हावभाव से लोगों को सूचित किया कि बैग में कुछ संदेहास्पद वस्तु है। यह सारा माजरा देख सुरक्षाकर्मी चौकन्ने हो गए।

जब नागराजन विमान से उतरा तो पुलिस ने उस हिरासत में ले लिया। पुलिस ने नागराजन के सामने ही बैग चेक किया। बैग में बेहद ही चालाकी से छुपाया गया एक दो किलो का पैकेट पुलिस को दिखाई दिया, जिसमें कुछ सफेद रंग का पावडर जैसा देखने वाला चीज भरा था। जब नारकोटिक्स ब्यूरों ने पावडर की जांच की तो वह पावडर मेटाक्युलोन निकला जो की एक तरह का नशीला पदार्थ होता है। एयर इंटेलिजेंस ने बरामद इस मेटाक्युलोन की मार्केट कीमत 2 करोड़ रुपए बताई है।

बताया जाता है कि चेन्नई का रहने वाला सुरेश नागराजन सब्जी बेचने का काम करता है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि एक सब्जी बेचने वाले के पास इतनी मात्रा में नशीला पदार्थ कहाँ से आया? पुलिस ने सुरेश को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें