आतंकी हमले से कैसे रहें सतर्क..? रेलवे पुलिस ने दिए टिप्स


आतंकी हमले से कैसे रहें सतर्क..? रेलवे पुलिस ने दिए टिप्स
SHARES

वडाला - आतंकवादी हमले से सतर्कता के लिए गुरुवार को रेलवे प्रवासी समिति के सदस्यों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। वडाला (पू.) के तेजसनगर में बीपीटी कॉलोनी में वेल्फेयर सोसायटी के सभागृह में यह ही बैठक हुई।

वडाला, मानखुर्द जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस की तरफ से आयोजित इस बैठक में वडाला रेलवे पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कार्यरत 25 रेलवे प्रवासी मित्र समिति सदस्य और महिला दक्षता समिति के सदस्य हाजिर थे। इस बैठक में उन्हें आतंकवादी हमले से सतर्क रहने के बारे में जानकारी दी गई और किसी भी आशंका पर पुलिस को सूचित करने का आह्वान किया गया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें