डायनामाइट ब्लास्ट के बाद भी पूरी नहीं टूटा नीरव मोदी का बंगला

इस बंगले को उड़ाने के लिए 30 किलो डायनामाइट का इस्तेमाल किया गया।

डायनामाइट ब्लास्ट के बाद भी पूरी नहीं टूटा नीरव मोदी का बंगला
SHARES

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी और हिरा व्यापारी नीरव मोदी के अलीबाग स्थित बंगले को आखिरकार डायनामाइट के जरिये शुक्रवार को उड़ा दिया गया। जिला कलेक्टर ने लोगों को बताया की घर का निर्माण इतना मजबूत किया गया था बंगले को तोड़ने में 20 से 25 दिन का समय लग गया। बंगले को डायनामाइट की जरिये उड़ाया गया। इस बंगले को उड़ाने के लिए 30 किलो डायनामाइट का इस्तेमाल किया गया। जिला कलेक्टर का कहना है की इस बंगले को पूरी तरह तोड़ने में और 20 से 25 दिन का समय लग सकता है।


समुद्र तट के पास बने इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए थी। इसे तोड़ने का काम 25 जनवरी से शुरू हुआ था, लेकिन काफी मजबूत होने की वजह से इसे डायनामाइट से ढहाने का फैसला किया गया। हालांकी डाइनामाइट का इस्तेमाल करने के बाद भी बंगले को अभी तक पूरी तरह गिराया नहीं जा पाया है।


अवैध तरिके से बनाया गया था बंगला
यह बंगला अवैध तरीके और तटीय मानदंडों का उल्लंघन करके बनाया गया था। नीरव को 2011 में 376 वर्ग मीटर में बंगला बनाने की इजाजत मिली थी। लेकिन उसने नियम तोड़ते हुए 1081 वर्ग मीटर में निर्माण करवाया। कई बेडरूम और हॉल वाले इस बंगले में फर्स्ट फ्लोर पर 1000 वर्ग फीट का स्वीमिंग पूल भी है। नीरव ने इस बंगले के बाहर अवैध तरीके से एक गार्डन भी बनवाया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस बंगले को तोड़ने का काम शुरु किया गया था।

यह भी पढ़ेशिवाजी पार्क में बनेगा मेयर का नया निवासस्थान

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें