तीन कछुआ तस्कर गिरफ्तार


SHARES

क्रॉफर्ड मार्केट - स्टार टर्टल,पॉन्ट टर्टल ये कछुओ की वो प्रजाति है जो बहुत ही कम देखने को मिलती है। इन्हीं प्रजाति के कछुओं को ठाणे वन विभाग की टीम ने एनिमल वेलफेयर सोसायटी की मदद से कार्रवाई करके क्रॉफर्ड मार्केट से बरामद किया है। इस कार्रवाई में 21 पहाड़ी पैरोट भी बरामद हुए हैं। इसकी तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में मिखाइल, संदीप मोरे और महमद फयाज को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। एनिमल वेलफेयर सोसायटी ने वन विभाग को सूचना दी कि क्रॉफर्ड मार्केट में कुछ लोग कछुओं की तस्करी करने वाले हैं। सूचना के आधार पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए इन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से बरामद 15 कछुओं को 1 लाख 60 हजार रुपए में सौदा भी हो चुका था लेकिन समय रहते इन्हें आजाद करा लिया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें