डेढ़ करोड़ की हीरोइन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार


डेढ़ करोड़ की हीरोइन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार
SHARES

मुंबई पुलिस की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक विदेशी महिला को ड्रग बेचने के आरोप में बोरीवली से  गिरफ्तार किया है। इस महिला के पास से पुलिस ने डेढ़ किलो हीरोइन भी बरामद किया है जिसकी मार्केट कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रूपये बताई जाती है। यह महिला दिल्ली से अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से मुंबई आई थी।

 


युगांडा की है महिला

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक़ गिरफ्तार महिला युगांडा की रहने वाली है और उसका नाम ग्रेस बिरूंगी नाकिटेंडे जो 26 साल की है। पुलिस ने आगे बताया कि नारकोटिक्स विभाग को दिल्ली से ट्रेन में नशीले पदार्थों की तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी। उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस ने जब इस वेदशी महिला को देखा तो इसके हावभाव पुलिस को कुछ संदिग्ध लगे। पुलिस ने जब हिरासत में लेकर इसकी तलाशी ली तो पुलिस को इसके पास से भूरे रंग का पाउडर मिला। जब पाउडर की जांच की गयी तो वह हीरोइन निकली।


पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही


एनसीबी को यह महिला पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। कड़ाई से पूछताछ में इस महिला ने पुलिस को मात्र यही बताया कि उसने दिल्ली से यह हीरोइन ख़रीदा था और मुंबई में बेचने के लिए आई थी। अब एनसीबी इस बात की जाँच कर रही है कि यह महिला मुंबई में किसे बेचने आई थी और दिल्ली में इसने किससे ख़रीदा था।




Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें