मुंबई का 'बाप' बनने का ख़्वाब देखने वाले सुका पाशा की कस्टडी एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने ली


मुंबई का 'बाप' बनने का ख़्वाब देखने वाले  सुका पाशा की कस्टडी एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने ली
SHARES

नासिक से हथियारों के जखीरे के साथ अपने दो साथियों सहित गिरफ्तार किये गए सुका पाशा की कस्टडी एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने ली है। सुका पाशा पर रफी अहमद किदवई (आरएके) पुलिस स्टेशन में एक्सटॉर्शन का केस दर्ज कराया गया था। इस मामले में पाशा को विशेष मकोका (Maharashtra Control of Organised Crime Act) कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उसे 24 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया।


 यह भी पढ़ें : हथियार सप्लाई करते 'शहंशाह' हुआ गिरफ्तार


बाप और बेटे दोनों अपराधी

शिवडी परिसर में रहने वाले सुका पाशा पर कई गंभीर आरोप हैं। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले ही सुका पाशा और उसका पिता एक महीने के अंतराल में जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल से बाहर आने के लिए सुका ने पानी की तरह पैसा बहाया था। जेल से बाहर आने पर सुका उन पैसों की भरपाई करना चाहता था। उसने शिवडी इलाके में ही एक बिजनेसमैन से 5 लाख रूपये हफ्ता मांगे, लेकिन उक्त बिजनेसमैन ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सुका और उसके बाप ने बिजनेसमैन की दुकान पर जाकर उसे गनपॉइंट पर डराया धमकाया। लेकिन बिजनेसमैन सुका और उसके बाप की शिकायत आरएके पुलिस स्टेशन पर कर दी। जिसके बाद उसे एक्सटॉर्शन सेल ने उसकी कस्टडी ली।


यह भी पढ़ें : नासिक हथियार तस्करी मामला : 'आरोपी दाउद की तरफ मुंबई में अपना खौफ कायम करना चाहता है'


लग सकता है 'मकोका'

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि सुका पाशा के ऊपर 30 से अधिक गंभीर केस रजिस्टर्ड है। साथ ही जांच में उसके ऊपर और भी चार्जेस लगाए जाएंगें। अधिकारी ने यह भी कहा कि उसके गुनाहों को देखते हुए उसे मकोका के तहत भी चार्ज किया जा सकता है।


यह भी पढ़ें : नासिक हथियार तस्करी मामला : सुका की गाड़ियों का नकली दस्तावेज तैयार करने वाला आरोपी गिरफ्तार


मुंबई में करना चाहता है राज

आपको बता दें कि सुका पाशा अपने दो साथियों के साथ यूपी से बड़ी मात्रा में हथियार ला रहा था। इन हथियारों में 22 राइफल, 17 रिवाल्वर और 4142 जिन्दा कारतूस थे, लेकिन नासिक में इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया था। बताया जाता है कि सुका पाशा मुंबई में अपनी धाक जमाना चाहता है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें