शेयर बाजर में हुआ घाटा, मशहूर उद्योगपति लापता


शेयर बाजर में हुआ घाटा, मशहूर उद्योगपति लापता
SHARES

अंडर गारमेंट्स बनाने वाली मशहूर कंपनी आशापुरा इंटिमेंट्स फैशन लिमिटेड के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षद ठक्कर लापता हैं। बताया जाता है कि वे 2 अक्टूबर से ही घर नहीं आए हैं। इस मामले में ठक्कर के घर वालों ने दादर पुलिस स्टेशन पर ठक्कर के लापता होने की सूचना दर्ज करा दी है। अब पुलिस लापता ठक्कर की तलाश में जुट गयी है।


क्या है मामला?

आशापुरा इंटिमेंट्स फैशन लिमिटेड का ऑफिस भी दादर में स्थित है। ठक्कर अपने ऑफिस अंतिम बार 2 अक्टूबर को ही आए थे। यही नहीं ऑफिस में ही उनका मोबाइल फोन, पर्स और पासपोर्ट भी पड़ा है। परिजनों के मुताबिक 2 अक्टूबर को देर रात जब ठक्कर घर नहीं पहुंचे तो सभी ने उनके बारे में पता लगाना शुरू किया।

शेयर बाजार में हुआ था घाटा 

यह बात भी सामने आई है कि ठक्कर के द्वारा गुजराती भाषा में लिखी एक चिट्ठी भी ऑफिस में मिली है। इस चिट्ठी में लिखा गया है कि कंपनी के शेयर मैंने गिरवी रखे हैं, शेयर बाजार में हुए भारी नुकसान के कारण मुझे काफी घाटा हुआ है। मैंने कभी किसी को फंसाने का काम नहीं किया, लेकिन निवेशकों के हुए नुकसान का जिम्मेदार मैं ही हूं। मेरे बीमा की रकम कंपनी को दे दी जाए।  

कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि शेयर बाजार में गिरावट के कारण शेयर की कीमत 445 रूपये से गिर कर 125 पर आ गयी। इससे कंपनी को काफी नुकसान हुआ. इस नुकसान से हर्षद डिप्रेशन में था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हर्षद की तलाश जारी है। तलाशी के लिए घर वालों का डीएनए भी ले लिया गया है। इसी बीच मरीन ड्राइव पर एक डेड बॉडी भी मिली, जिसकी पहचान करने का काम पुलिस कर रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें