ISIS से प्रभावित अशरफ क्या सीरिया चला गया?


ISIS से प्रभावित अशरफ क्या सीरिया चला गया?
SHARES

मुंबई के माहिम इलाके से करीब डेढ़ महीने पहले लापता हुए छात्र अशरफ की गुमशुदगी की जांच महाराष्ट्र एटीएस के साथ साथ ख़ुफ़िया एजेंसियां भी कर रही है। जांच में अब तक की जांच में जो तथ्य सामने आये हैं वो न सिर्फ अशरफ के परिवार को हैरान करने वाला है बल्कि खुद महाराष्ट्र एटीएस भी परेशान हैं। पुलिस को जाँच में मिल रहे तथ्य अशरफ को आईएसआईएस से प्रभावित हुआ बता रहे हैं।

ओल्ड माहीम इलाके में रहने वाला एक 20 साल का अशरफ अपनी मां और बहन के साथ रहता है। 28 फरवरी को उसका बारहवीं का एग्जाम था, लेकिन 27 की रात वह घरवालों से यह कहकर निकला कि वह पास की दुकान से कुछ सामान लाने जा रहा है। देर रात हो गई लेकिन अशरफ वापस ही नहीं लौटा। जिसके बाद घरवालों ने स्थानीय माहिम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज करा दी। अशरफ के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें शक है कि वो असमाजिक तत्वों के चक्कर में फंसकर बड़ी मुसीबत में घिर गया है।

पुलिस जांच में सामने आया की अशरफ कई कई घंटो साइबर में रहता था। जिसके बाद साइबर मालिक और अशरफ के दोस्त शाकिब को हिरासत में लिया गया। मामले की जांच कर रही टीम ने जब कंप्यूटर की जांच की और शाकिब से पूछ ताछ की तो सामने आया की, अशरफ साइबर में बैठकर घंटो आईएसआईएस का वीडियो देखा करता था। महाराष्ट्र एटीएस कई टीमें बनाकर इस मामले की जांच कर रही हैं। उनकी मानें तो उन्होंने अब तक अशरफ के सौ दोस्तों से पूछताछ की है। साइबर सेल की मदद से उसके सारे सोशल अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है। वो किसके समपर्क में था और किन किन लोगों से बात करता था पुलिस यह भी खंगाल रही है।

अशरफ के चाचा फ़ैयाज़ ने बताया की, उसका इस तरह से साइबर में बैठकर ऐसे वीडियो का देखना पूरे परिवार को हैरान करने वाला है। अगर उसने कोई भी गलत काम किया तो परिवार उसे कभी नहीं अपनाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें