जोगेश्वरी से IM का एक आतंकी हुआ गिरफ्तार, मुंबई में देने वाला था बड़ी घटना को अंजाम


जोगेश्वरी से IM का एक आतंकी हुआ गिरफ्तार, मुंबई में देने वाला था बड़ी घटना को अंजाम
SHARES

भारत में कमर टूटने के बाद अब इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) विदेश से अपना नेटवर्क तैयार कर भारत पर हमले की साजिश रच रहा है। ऐसा इसीलिए कहा जा सकता है क्योंकि एटीएस महाराष्ट्र की जुहू यूनिट ने एक जोगेश्वरी से एक 32 वर्षीय युवक फैज़ल मिर्ज़ा को गिरफ्तार किया है जो मुंबई में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाला था और यह पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर लौटा था। और इसे आईएम ने ही प्रशिक्षित किया था।


बड़ी घटना को देना था अंजाम

बताया जाता है कि आईएम के किसी आमिर रजा नामके आतंकी के सम्पर्क में था। आमिर रजा आईएम के लिए युवकों की भर्ती का काम करता है। आमिर रजा ने ही फैज़ल के आने जाने और उसे ट्रेनिंग देने का सारा जिम्मा उठाया था। यही नहीं फैजल को 'लोन वुल्फ' हमले की ट्रेनिंग दी गयी थी। आपको बता दें कि लोन वुल्फ ऐसी ट्रेनिंग होती है जिसमें आतंकी किसी समूह में हमला न करके भेड़िये की तरफ भीड़ में शामिल होकर अकेले ही हमला करता है। फैज़ल को बताय गया था कि उसे किसी बड़ी केमिकल कंपनी में बम ब्लास्ट करना है। जिससे वातावरण के संपर्क में आने पर केमिकल सैकड़ों हजारों लोगों को प्रभावित कर सके। यही नहीं फैज़ल को मुंबई के बड़े बड़े संस्थानों, कंपनियों, वीआईपी एरिया सहित वीआईपी लोगों पर भी हमला करने का प्रशिक्षण दिया गया था।
 

कोड वर्ड में करता था बात 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार फैज़ल मिर्ज़ा जोगेश्वरी में इलेक्ट्रिशयन का काम करता था। मिर्ज़ा पिछले कई सालों से सोशल मीडिया के माध्यम से आईएम संगठन के सम्पर्क में था। यही नहीं वह मोबाइल पर कोड वर्ड में बात करता था। चूंकि आतंकियों के लिए भारत या मुंबई में प्रवेश करना संभव नहीं है, इसलिए इन आतंकवादी संगठनों ने मिर्ज़ा को विदेश में बुलाया था और आधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी।

 
शारजहां और दुबई के रास्ते पाकिस्तान 
मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जांच एजेंसी को कोई शक न हो इसीलिए फैज़ल को पहले शारजहां बुलाया गया। वहां कुछ दिन रुकने के बाद दुबई और फिर वहां से कराची के लिए रवाना कर दिया गया। पाकिस्तान में उसे तीन महीने की ट्रेनिंग दी गयी। इस  ट्रेनिंग में उसे आधुनिक हथियार चलाना, बम बनाना, आग लगाना सहित आत्मघाती हमले की भी ट्रेनिंग दी गयी थी।


कई दिनों से था निशाने पर 
हालांकि एटीएस को फैज़ल के बारे में भनक पहले से ही लग गयी थी। उसके बाद फैज़ल जैसे ही प्रशिक्षण लेकर मुंबई अपने घर आया उसके बाद एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। जांच में एटीएस को फैज़ल के मोबाइल से कई संदेहजनक नंबर और सूचनायें मिली हैं. कोर्ट के आदेश पर फैज़ल को 21 मई तक पुलिस कस्टडी में रखा गया है।

पिछले कई दिनों से इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी। पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के संपर्क में यह कई सालों से था। सिर्फ सोशल मीडिया से ही नहीं बल्कि फोन के द्वारा भी यह पाकिस्तान अपने आकाओं से बात करता था। पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर मुंबई में बड़ी घटना को अंजाम देना है इसका उद्देश्य था।
- अतुलचंद्र कुलकर्णी, एटीएस प्रमुख

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें