ATS का खुलासा , मुंबई-पुणे में आतंकी हमले कराना चाहती थी सनातन संस्था

एटीएस ने नालासोपारा मामले में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें सनातन संस्था का नाम लिया है

ATS का खुलासा , मुंबई-पुणे में आतंकी हमले कराना चाहती थी सनातन संस्था
SHARES

मुंबई एटीएस ने नालासोपारा से बरामद हुए हथियारों के मामले में चार्जसीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीच में एटीएस ने सनातन संस्था का नाम लिया है। एटीएस का कहना है कि हिंदू संगठन सनातन संस्था मुंबई, पुणे सहित कई अन्‍य जगहों पर आतंकी हमले कराना चाहती थी। पुलिस ने इस चार्जशीट में वैभव राउत राउत सहीत कईयों के नाम लिये है। वैबव राउत को एटीएस ने नालासोपारा से गिरफ्तार किया था।

कुछ लोग अभी भी फरार

आरोपपत्र में शरद कालस्कर (25), वैभव राउत (44), सदभावना गोंढलेकर (39), श्रीकांत पंगारकर (40), अविनाश पवार (30), लीलाधर उखिरडे (32),वासुदेव सूर्यवंशी (19), सुचित कुमार रंगास्वामी (37),भारत कुरने (37), अमोल काले (34), अमित बड्डी (27) और गणेश दशरत मिस्किन (28) के नाम हैं। ये सभी न्यायिक हिरासत में हैं। हालांकी इस मामले में कुछ आरोपी अब भी फरार है।

गौरतलब है कि इन गिरफ्तार आरोपियों ने पिछले साल पुणे में एक पश्चिमी संगीत समारोह सनबर्न को निशाना बनाने की साजिश भी रची थी, क्योंकि वे उसे हिंदू संस्कृति के खिलाफ समझते थे। आतंकी गिरोह के लोगों ने इस जगह की रेकी भी कर ली थी, पर ऐन वक्त पर इरादा बदल दिया, क्योंकि उन्हें शक था कि सीसीटीवी में उनकी साजिश दर्ज हो गई है।

यह भी पढ़ेश्रीकांत पांगारकर ने की थी हथियारो के लिए आर्थिक मदद!

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें