मुंबई : नशेड़ियों ने किया NCB टीम पर हमला, 2 अधिकारी घायल

कैरी मैनडिस पर मुंबई केे कई इलाको में नशीले ड्रग एलएसडी सप्लाई करने का आरोप है। जांच में एनसीबी को उसके पास से एलएसडी (LSD) मिला है।

मुंबई : नशेड़ियों ने किया NCB टीम पर हमला, 2 अधिकारी घायल
SHARES

मुंबई (mumbai) के गोरेगांव (goreganv) में रविवार को कुछ नशेड़ियों ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों पर हमला कर दिया। हमला उस समय हुआ जब ये अधिकारी गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए गए हुए थे। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

NCB की इस 5 सदस्यीय टीम की अगुवाई खुद जोनल डायरेक्टर आईआरएस समीर वानखेड़े कर रहे थे। 

इस बारे में एनसीबी का कहना है कि, समीर वानखेड़े की अगुवाई में एनसीबी (NCB) की टीम छापेमारी करने गई थी। इस दौरान ड्रग पैडलर के साथ करीब 50 से अधिक लोग इकट्ठा हो गए और एनसीबी की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान दो अफसरों को चोटें आई। मुंबई पुलिस (mumbai police) ने पूरी स्थिति को संभाला और ड्रग पैडलर को गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस ड्रग पैडलर को NCB की टीम पकड़ने गयी थी, उसका नाम कैरी मैनडिस है।

मुंबई पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत कैरी मैनडिस सहित अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

कैरी मैनडिस पर मुंबई केे कई इलाको में नशीले ड्रग एलएसडी सप्लाई करने का आरोप है। जांच में एनसीबी को उसके पास से एलएसडी (LSD) मिला है।

आपको बता दें कि ड्रग्स मामले में एनसीबी का शिकंजा बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी जगत पर कसता जा रहा है। शनिवार को एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह (bharati singh) को और रविवार को उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (harsh limbachiya) को गांजा लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने गांजा लेने की बात कबूली थी। यही नहीं ड्रग मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल (arjun rampal), उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला से भी एनसीबी ने पूछताछ की थी।

सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के सुसाइड की जांच के दौरान सामने आए इस ड्रग्स एंगल में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों केनाम सामने आ चुके हैं और कइयों से पूछताछ भी हुई है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें