Coronavirus : कोरोना के नाम पर बेचा पेट की दवाई, हुआ गिरफ्तार

मुलुंड आरआरटी रोड पर स्थित शीतल आयुर्वेदिक भंडार में कोरोना वायरस की दवा मिलने की बात जैसे ही लोगों को मालूम हुआ वैसे ही लोग दवा खरीदने के लिए मेडिकल स्टोर पर टूट पड़े।

Coronavirus : कोरोना के नाम पर बेचा पेट की दवाई, हुआ गिरफ्तार
SHARES

 जहां एक तरफ दुनियाभर में लोग कोरोना(Coronavirus) के ख़ौफ में जी रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसी ख़ौफ का फायदा उठा कर अपनी जेबें भर रहे हैं। मुंबई (mumbai) में सामने आए एक मामले के अनुसार एक मेडिकल स्टोर वाला लोगों को कोरोना वायरस (kovid19) की दवा के नाम पर पेट की गोलियां महंगे दामों पर बेचते हुए पकड़ा गया। हैरान करने वाली बात यह है कि लोग इस दवा को खरीद भी रहे थे।

मुलुंड आरआरटी रोड पर स्थित शीतल आयुर्वेदिक भंडार में कोरोना वायरस की दवा मिलने की बात जैसे ही लोगों को मालूम हुआ वैसे ही लोग दवा खरीदने के लिए मेडिकल स्टोर पर टूट पड़े।

दुकानदार लोगों को 150 रुपए में एक गोली दे रहा था और वह दावा कर था कि इससे कोरोना वायरस ठीक हो जाएगा।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुकानदार लोगों से कह रहा था कि, एक गोली गरम पानी के साथ लेने पर कोरोना वायरस ठीक हो जाएगा। साथ ही उसका यह भी दावा था कि यह दवा आयुर्वेदिक है जिससे लोगों को कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

इसके बाद दुकानदार की इस करतूत की जानकारी अन्न व प्रशासन यानी FDA को मिली। FDA ने तत्काल मेडिकल स्टोर पर छापा नार कर दुकानदार को गिरफ्तारबकर लिया और दुकान भी सीज कर दिया गया। जांच में पता चला कि दुकानदार लोगों को कोरोना के नाम पर जो गोली महंगे दामों पर बेच रहा था दरअसल वह गोली पेट की थी।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही कोरोना के नाम पर लोगों के नकली मास्क और सेनेटाइजर बेचने की भी खबर सामने आई थी।

मुंबई लाइव आपसे अपील करता है कि कोरोना के नाम पर मास्क अथवा सेनेटाइजर खरीदने से पहले जांच परख कर ही खरीदें।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें