एक ही फ्लैट पर दो बैंको से लोन, पुलिस ने एक बिल्डर सहित 4 को लिया हिरासत में


 एक ही फ्लैट पर दो बैंको से लोन, पुलिस ने एक बिल्डर सहित 4 को लिया हिरासत में
SHARES

जब से पीएनबी का मामला सामने आया है तब से हर दिन कहीं न कहीं इस तरह के एक या दो मामले रोज सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मुंबई में सामने आया हैं जहां एक बिल्डर ने एक बड़े बैंक के साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में आजाद मैदान पुलिस ने रविवार को पुणे के इस बिल्डर सहित एक प्रॉपर्टी एजेंट को और दो अन्य को भी गिरफ्तार किया।


 क्या है मामला?


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुणे के हवेली में स्थित घोरपड़ी में बने पृथ्वी गार्डन्स बिल्डिंग में एक ड्यूप्लेक्स फ़्लैट पर ठाणे के व्यवसायी पवन धवन और उसके बेटे अजय धवन ने फोर्ट स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से लोन लिया था। इन दोनों ने इस फ़्लैट पर कुछ महीने तक लोन की रकम चुकाई लेकिन इसके बाद इन्होने लोन भरना बंद कर दिया। लोन नहीं मिलने पर बैंक ने इनके साथ पत्र व्यवहार शुरू किया लेकिन इनकी तरफ से कोई उत्तर नहीं मिलने पर बैंक ने फ़्लैट को अपने कब्जे में लेने के लिए जब मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा कुछ और ही था। उस फ़्लैट को पहले से ही किसी अन्य बैंक ने सील कर दिया था।

 
दर्ज हुआ मामला 

बैंक के अधिकारीयों ने जब धवन के दिए गए पते और गए तो वह पता भी फर्जी निकला। इस मामले में बैंक ने 4 जुलाई 2017 को आजाद मैदान में धवन फैमिली के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कराया। पुलिस जांच में नवंबर 2017 में धवन बाप बेटे को आखिर गिरफ्तार कर ही लिया।



एक ही फ़्लैट पर दो बैंको का लोन  

इनसे पूछताछ में लोन एजेंट जितेंद्र गांधी का नाम सामने आया। पुलिस ने जब और गहराई से जांच की तो पता चला कि इस फलैट 2012 में पृथ्वी बिल्डर के लक्ष्मीकांत शाह ने पहले से ही कर्ज ले रखा है और उनके द्वारा कर्ज नहीं चुकाने पर बैंक ने फ़्लैट को सील कर दिया।


 पुलिस कड़ियां मिलाने में जुटी

पुलिस ने लक्ष्मीकांत शाह और जितेंद्र गांधी को रविवार को हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में शाह ने फ़्लैट पर कोई भी लोन नहीं लेने की बात कही, लेकिन पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि शाह ने इस फ़्लैट पर जो लोन लिया था उसका पैसा उसने ऐरोली की आईसीआईसीआई बैंक में जमा कराया था और उसी से उसने और भी ट्रांजेक्शन किये थे। अब पुलिस सभी कड़ियों को आपस में जोड़ रही है और सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें