फटका गैंग से सावधान, कहीं ट्रेन के दरवाजे से गायब ना हो जाए आपका मोबाइल


SHARES

अगर आप चलती लोकल ट्रेन में दरवाजे पर खड़े हैं और फोन पर बात कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। फटका गैंग आपका मोबाइल फोन झपट सकता है। कुर्ला रेलवे स्टेशन पर ऐसी ही गैंग के दो सदस्य पकड़े गए हैं, जो प्लेट फॉर्म पर से छूटी गाड़ी में दरवाजे पर खड़े यात्री को फटका मारकर मोबाइल फोन छीन कर जाने की फिराक में थे, लेकिन पास में ही खड़े आरपीएफ जवान को उन पर शक हो गया और लोगों की मदद से धर दबोचा।

दरअसल ये फटका गैंग भी दो प्रकार की है एक वो जो इसके लिए डंडे का इस्तेमाल करते हैं दूसरे वो जो हाथ से ही काम चला लेते हैं।

यह भी पढ़ें- कुत्ते को क्यों पसंद आई लोकल ट्रेन की महिला बोगी?

 सीसीसीटी में कैद यह दृश्य कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 का है जहां आप यात्रियों को ट्रेन से उतरते चढ़ते देख पा रहे हैं पर जरा अब ध्यान से दिखए कि जैसे ही ट्रेन शुरू होती है, वैसे ही इन्ही यात्रियों में एक कैसे कुछ ही पल में दरवाजे पर फोन का इस्तेमाल कर रहे यात्री का फोन फटका मारकर गिरा देता है। इसके बाद यह भी दिखाने की कोशिश करता है कि ये तो गलती से हुआ है। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से पार हो जाती है दूसरा आरोपी मोबाइल उठाने लगता है।

ट्रेन शुरू हुए कुछ ही समय बीता था कि आरपीएफ के दो अधिकारियों को इसकी भनक लग गयी और घटने के चंद ही पलों में जबतक ये आरोपी ब्रिज चढ़कर भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

यह भी पढ़ें- लोकल ट्रेन में स्टंट करते हुए वीडियो हुआ वायरल


पकड़े गए ये आरोपी गैंग में काम करते हैं, फिलहाल पुलिस इनका इतिहास खंगाल रही है कि इन्होंने अबतक कितनो के मोबाइल पर अबतक फटका मारा है। उम्मीद जताई जा रही है इनके माध्यम से कई मामलों की गुत्थी सुलझाने में
पुलिस को मदद मिलेगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें