'बीजेपी नेता एकनाथ खडसे के खिलाफ केस वापस लो वर्ना.... दाऊद ने दी धमकी'


'बीजेपी नेता एकनाथ खडसे के खिलाफ केस वापस लो वर्ना.... दाऊद ने दी धमकी'
SHARES

आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्व नेता और एक्टिविस्ट अंजलि दमानिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता एकनाथ खडसे के खिलाफ केस वापस लेने के लिए उन्हें धमकियां मिल रही हैं, और उन्हें यह धमकी और कोई नहीं बल्कि भगौड़ा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम दे रहा है।


दाऊद ने दी धमकी


अंजलि दमानिया ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि उन्हे करीब रात12.33 बजे पाकिस्तान के एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अंजलि से कहा कि वे एकनाथ खडसे के खिलाफ जो केस दर्ज कराया है उसे वापस ले ले। अंजलि के अनुसार  फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करेंगी तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। अंजलि ने आगे बताया कि जब उन्होंने उस नंबर को true caller पर चेक किया तो वह नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से सामने आया।


पुलिस से की शिकायत


अंजलि दमानिया ने इस बारे में मुंबई पुलिस को सूचना दे दी है, साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी दी है। ट्विटर पर अंजली दमानिया ने एक स्क्रीन शॉट भी डाला है। जिसमें दिख रहा है कि दमानिया को जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था वो नंबर True Caller पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से सेव है। मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिशनर क्राईम ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। यही नहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी ट्वीट कर उनसे मिलने का समय मांगा है।


खडसे पर आपत्तजनिक टिप्पणी करने का लगाया था आरोप

पूना के भोसरी में MIDC जमीन घोटाले के आरोप का सामना कर रहे एकनाथ खडसे पर अंजलि दमानिया ने सामाजिक समारोह में आपत्तजनिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। दमानिया ने इस बारे में सीएम देवेंद्र फड़णवीस को लेटर लिखकर खड़से को गिरफ्तार करने की मांग की थी। दमानिया ने एकनाथ खड़गे के खिलाफ पीआईएल भी दायर किया था जिसके बाद खड़से को मंत्री पद भी गंवानी पड़ी थी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 




Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें