मकई की आड़ में तस्करी की 7 टन लाल चंदन की लकड़ी बरामद


मकई की आड़ में तस्करी की 7 टन लाल चंदन की लकड़ी बरामद
SHARES

पुलिस और सराकर द्वारा लाख जतन किये जाने के बावजूद लाल चन्दन की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहीं है। इसकी अनेक घटनाएं उरण के जेएनपीटी से सामने भी आ चुकी है। यहां भारत के कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और यूपी के अनेक इलाकों से लाल चंदन की ला कर तस्करी की जाती है। तस्करी की बढ़ती हुई संख्याओं को देख कर ही अब उरण का बंदरगाह चंदन माफियाओं का बदंरगाह के नाम से जाना जाने लगा है।

इसी कड़ी में DRI ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो कंटेनर से लगभग 7 टन लाल चंदन की लकड़ी जब्त की। इन लकड़ियों को तस्करी के जरिये दुबई भेजा जा रहा था। मार्केट में इन लकड़ियों की कीमत 2.85 करोड़ रूपये आंकी गयी है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


दुबई भेजी जानी थी लकड़ी 
 
बताया जाता है कि गिरफ्तार होने वाले चारो आरोपियों को पुलिस पहले भी सिगरेट तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। इनके नाम सुजत बापू साटम, गयाप्रसाद चौधरी, कमलेश घोगले और रोहन अवसारे है। साटम को ही मुख्य आरोपी माना जा रहा है। पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि गयाप्रसाद चौधरी ने ही इन लाल चंदन को मनोरी से लेकर न्हावाशेवा तक लेकर गया था। इनका प्लान इन लकड़ियों को दुबई लेकर जाना था। इन कंटेनर में मकई भरी हुई थी उसी की आड़ में इन लकड़ियों की तस्करी की जा रही थी।


अांध्रप्रदेश से लाइ गयी थी लकड़ियां  
 
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इन लकड़ियों को आंध्रप्रदेश से लाया गया था। यही नहीं इन कंटेनरों को जब पुलिस ने पहली बार चेक किया तो इसमें मकई भरी हुई थी इसके बाद पुलिस ने इस पर सील लगा दिया, लेकिन आरोपियों ने सील तोड़ कर कंटेनर में लकड़ी भरी थी।
जब पुलिस ने दोबारा जांच की तो उन्हें सील के साथ की गई छेड़छाड़ नजर आई। इसके बाद फिर से कंटेनर की जांच की गयी तो तस्करी का यह मामला सामने आया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें