BMC में कार्यरत एक नर्स के साथ चलती ट्रेन में छेड़छाड़ (molestation) के आरोप में पुलिस ने एक 22 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित नर्स रविवार रात के समय अपना काम खत्म कर दहानू (dahanu) स्थित अपने घर जाने के लिए निकली थी। उसने रात 10:50 बजे विरार (virar)से छूटने वाली आखिरी ट्रेन पकड़ी थी। वाणगांव रेलवे स्टेशन पर आरोपी युवक कोच में घुस गया और उसने नर्स के हाथ से मोबाइल छीनने (stole Mobile) का प्रयास किया। हालांकि नर्स ने आरोपी का विरोध किया और मोबाइल वापस ले लिया।
यही नहीं इसके बाद आरोपी नर्स के साथ दुष्कर्म (rape) का प्रयास करने लगा। दहानू रेलवे स्टेशन पर ट्रेंन जैसे ही पहुंची नर्स चिल्लाने लगी। नर्स को चिल्लाता देख रेलवे पुलिस सतर्क हो गई और उन्होंने फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी को पकड़ लिया।
पालघर रेलवे थाने (palghar railway police) में आरोपी युवक के खिलाफ चोरी व छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
बात दें कि, रेलवे में लूट और छेड़छाड़ की यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ दिन पहले मध्य रेलवे के कलवा (kalwa) और मुंब्रा (mumbra) रेलवे स्टेशनों के बीच मोबाइल चोर के साथ हुई छीना झपटी में ट्रेंन की चपेट में आने से 35 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गयी। पीडित महिला डोंबिवली निवासी विद्या पाटिल अंधेरी में एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। पीड़िता ने कुर्ला रेलवे स्टेशन से डोंबिवली जा रहे लोकल ट्रेंन में चढ़ी थी। उस समय महिला डिब्बे में केवल पांच से छह महिला यात्री ही थीं।
कलवा रेलवे पर चोर कोच में घुस गया। जिसके बाद उसने विद्या के हाथ में मोबाइल छीन लिया। विद्या ने भी उसका विरोध किया। इसी दौरान चोर ने विद्या को चलती ट्रेन के नीचे फेंक दिया गया। जिसकेे बाद विद्या की मौत हो गई।