ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया

क्राइम ब्रांच के प्रभारी और मुंबई पुलिस संयुक्त आयुक्त की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं।

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया
SHARES
               
       

बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी में से एक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मामले को

साइबर सेल (cyber cell) से लेकर अब क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट (crime branch intelligent unit) को ट्रांसफर किया गया है। यानी अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट ही करेगी। क्राइम ब्रांच के प्रभारी और मुंबई पुलिस संयुक्त आयुक्त की तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं।

बता दें कि, अब तक इस मामले की जांच में कोई डेवलप नहीं हुआ था। इस मामले में ऋतिक रोशन के वकील रहे वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी की तरफ से हाल ही में 9 दिसंबर को पुलिस कमिश्नर को सूचित किया गया था कि, उनके क्लाइंट (Hrithik Roshan) ने जांच में सहयोग किया और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मुहैया कराई है। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने क्लाइंट के लैपटॉप और फोन लौटाने के निर्देश दिए थे, जिसे मुहैया भी कराया गया था, लेकिन क्लाइंट को लैपटॉप और फोन वैसे नहीं मिले, जैसे उनसे लिए गए थे। इसी के बाद से इस केस को क्राइम ब्रांच को सौपने का आदेश जारी किया गया।

इस केस को क्राइम ब्रांच को सौंपे जाने के बाद इस पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'उसकी स्टोरी अब फिर से शुरू हो गई है। हमारे ब्रेकअप और उसके तलाक के कितने साल बीत चुके हैं, लेकिन वह आगे बढ़ने से इनकार करता है। किसी भी महिला को डेट करने से मना करता है। बस जैसी ही मैं अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ उम्मीद पाने के लिए साहस जुटाती हूं तो वह फिर से वही नाटक शुरू कर देता है। ऋतिक रोशन कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए।'

क्या था मामला?

आपको बता दें कि, जब कृष 3 (krish 3)  फ़िल्म की शूटिंग चल रही थी, तभी ऋतिक और कंगना एक दूसरे के करीब आ गए थे। उस समय ऋतिक का तलाक चल रहा था। कुछ साल तक चले अफेयर के बाद इनका ब्रेकअप हो गया। लेकिन इसके बाद जो आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ, वह काफी बुरा हुआ। मामला पुलिस से होता हुआ कोर्ट तक पहुंच गया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें