प्रीति जिंटा छेड़छाड़ मामला: बॉम्बे HC ने नेस वाडिया को दी राहत, केस किया खारिज


प्रीति जिंटा छेड़छाड़ मामला: बॉम्बे HC ने नेस वाडिया को दी राहत, केस किया खारिज
SHARES

ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा और उनके पूर्व बॉयफ्रेंड नेस वाडिया छेड़छाड़ मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने नेस वाडिया को राहत प्रदान की है। कोर्ट ने नेस वाडिया के खिलाफ प्रीति जिंटा के द्वारा दर्ज कराए गए छेड़छाड़ के केस को बुधवार को ख़ारिज कर दिया। अगस्त में नेस वाडिया की ओर से कोर्ट में मामले को खारिज करने से संबंधित याचिका दायर की गई थी, इसे लेकर प्रीति जिंटा से भी जवाब मांगा गया था। कोर्ट ने इस मामले को दोनों को सलाह दी दोनों कोर्ट के बाहर इस मामले को आपस में ही सुलझा लें।


पढ़ें: अभिनेत्री प्रीटी जिंटा के पूर्व बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ केस दर्ज


क्या था मामला?
आपको बता दें कि साल 2014 अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के खिलाफ पुलिस में छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया था। प्रीति ने अपनी शिकायत में कहा था कि आईपीएल मैच के नेस वाडिया ने उनके साथ छेड़छाड़, मारपीट की और उन्हें धमकाया भी। 

प्रीति का आरोप था कि आईपीएल मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में ही नेस ने उनके साथ गलत व्यवहार करते हुए सबके सामने उनका हाथ पकड़ा और बदसलूकी की और गाली-गलौज भी की। प्रीति ने यह भी कहा था कि नेस वाडिया ने अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए उन्हें गायब करवा देने की धमकी भी दी थी। इसके अलावा प्रीति ने कहा था कि दोनों के ब्रेकअप के बाद भी नेस कई बार उन्हें परेशान करते थे।

यह घटना उस समय घटी थी जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 30 मई 2014 को आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था। इन दोंनो के झगड़े का वीडियो भी वायरल हुआ था।

हालांकि नेस वाडिया ने इन सभी आरोपों को गलत ठहराया था और दर्ज शिकायत को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी।

पढ़ें: अभिनेत्री प्रिति जिंटा छेड़छाड़ मामला: नेस वाडिया को मिली जमानत!

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें