संजोना डेवलपर के मालिक बिल्डर संजय अग्रवाल ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

डीआर दर्ज कर अब पुलिस आगे इस बात की जांच कर रही है कि किसी भी चीज की कमी नहीं होने के बाद भी आखिर अग्रवाल ने सुसाइड जैसे कदम क्यों उठाया?

संजोना डेवलपर के मालिक बिल्डर संजय अग्रवाल ने खुद को गोली मार की आत्महत्या
SHARES

चेंबूर इलाके में उस समय खलबली मच गयी जब नामचीन बिल्डर संजय अग्रवाल (57) ने खुद को गोली मार सुसाइड कर ली। घटना गुरूवार दोपहर की है। अग्रवाल ने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल अभी इस पर से पर्दा नहीं उठा पाया है। चेंबूर पुलिस अब मामले की जांच में जुट गयी है।

क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक चेंबूर के सिद्धि कॉलोनी परिसर में रहने वाले अग्रवाल अपनी फैमिली के साथ रहते थे। पिछले 20 साल से अग्रवाल केमिकल इंडस्ट्री में कार्यरत थे। इनकी न्यू केम इंडस्ट्री के नाम से एक केमिकल कंपनी भी है। बताया जाता है कि यह केमिकल कंपनी मुंबई सहित आसपास के कई कंपनियों को केमिकल सप्लाई करती है।

साल 1999 में अग्रवाल ने निर्माणक्षेत्र में भी कदम रखा और उन्होंने सुनील गुप्ता नामके एक शख्स के साथ मिलकर संजोना डेवलपर के नाम से कंपनी बनाई। इस कंपनी के कई काम अभी भी मुंबई भर में चल रहे हैं।

गुरूवार दोपहर के समय लगभग 11:30 बजे के आसपास जब घर पर कोई नहीं था तभी अग्रवाल ने घर में रखी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस को अग्रवाल और घर की छानबीन की लेकिन किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

चेंबूर पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया। एडीआर दर्ज कर अब पुलिस आगे इस बात की जांच कर रही है कि किसी भी चीज की कमी नहीं होने के बाद भी आखिर अग्रवाल ने सुसाइड जैसे कदम क्यों उठाया?

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें