अभिनेत्री करिश्मा कपूर के घर चोरी करने वाला गिरफ्तार


अभिनेत्री करिश्मा कपूर के घर चोरी करने वाला गिरफ्तार
SHARES

बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री करिश्मा कपूर के घर से लाखों के गहने की चोरी की गुत्थी मुंबई पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम इम्तियाज अंसारी (35) है। अंसारी एक कुख्यात चोर है जो पहले भी कई चोरियां कर चूका है।

बता दें कि पिछले दिनों अभिनेत्री करिश्मा कपूर के खार स्थित फ्लैट से करिश्मा का पर्स चोरी हो गया था। करिश्मा ने चोरी की शिकायत खार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस काफी तेजी से काम कर रही थी। चोर ने करिश्मा के एटीएम कार्ड से भी लगभग 50 हजार रुपए निकाले थे। इसी एटीएम कार्ड के उपयोग करने वाली जगह को ट्रेस करते हुए पुलिस को इम्तियाज को सुराख मिला। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुर्ला पश्चिम के कमानी इलाके से इम्तियाज अब्दुल कुदुस अंसारी (35) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इम्तियाज को 26 तारीख तक पुलिस हिरासत में रख कर उससे पूछताछ कर रही है।


कारपेंटर के काम के बहाने जाता था लोगो के घर

इम्तियाज सुतार(कारपेंटर) के काम के बहाने विभिन्न सोसायटियों में जाता था और चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इसके लिए इम्तियाज सोसायटियों के वाचमैनों की भी सहायता लेता। वाचमैनों की सहायता से ही इम्तियाज यह पता करता था कि किस घर को कारपेंटर कार्य की जरुरत है।


काम के दौरान करता था चोरी

इम्तियाज अगर किसी तरह घर में घुसने में कामयाब हो जाता तो कार्य के दौरान ही मालिक की नजरों से बचाकर वह घर में रखा पर्स सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लेता था।


कई स्थानों पर कर चूका है चोरी

पुलिस ने अंसारी से पूछताछ की, तो पता चला कि उसने खार, बांद्रा, जुहू, सांताक्रूज, अंबोली, वर्सोवा, विलेपार्ले और बोरीवली में चोरी के 18 वारदात को अंजाम दिया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें