धुले में सैकड़ों हजारों की भीड़ ने 5 लोगों को पीट पीट कर मार डाला। भीड़ में यह अफवाह फ़ैल गयी कि ये पांच लोग बच्चा चुराने के लिए आए थे। यह घटना एक बाजार में घटी जहां लगभग 5 हजार लोग मौजूद थी। मारे गए पांचों लोग घुमंतू कबीले के थे जो सोशल मीडिया पर फैली अफवाह के शिकार बन गए।