लोकल ट्रेनों में 2018 में मोबाइल चोरी की वारदातों में 3100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

साल 2013 और साल 2018 के बीच मोबाईल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी है

लोकल ट्रेनों में 2018 में मोबाइल चोरी की वारदातों में 3100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
SHARES

मुंबई की लोकल ट्रेनों में भले ही पुलिस ,आरपीएफ और जीआरपी मजबूत सुरक्षा होनों का दावा करती हो लेकिन पिछलें पांच सालों में मुंबई उपनगरिय लोकल ट्रेनो में मोबाईल चोरी की वारदातों में लगभाग 3100 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। मुंबई लोकल ट्रेन में पिछलें 6 सालों में 59904 मोबाईल चोरी की घटनाएं सामने आई है। इन सभी चोरी की गई मोबाइल की किमत 99 करोड़ ,46 लाख, 96 हजार, 981 रुपये है। आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख द्वारा दायर किये गए आरटीआई के बाद बृहन्मुंबई पुलिस विभाग ने यह जवाब दिया है।

आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने मुंबई पुलिस से आरटीआई के जरिए इस बात की जानकारी मांगी थी की 2013 से 2018 तक उपनगरीय ट्रेन में कितने मोबाइल चोरी हुए, उन सारे मोबाइल की किमत क्या थी और पुलिस ने अभी तक कितने मोबाईल को बरामद किया है? रेलवे पुलिस विभाग के आधिकारिक और सहायक पुलिस आयुक्त ने इस मामले में शकील अहमद शेख को जवाब दिया।

आरटीआई के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी 2013 से दिसंबर 2018 तक, पिछले छह वर्षों के दौरान कुल 59904 मोबाइल चोरी हुए। इन सभी चोरी की गई मोबाइल की किमत 99 करोड़ ,46 लाख, 96 हजार, 981 रुपये है। हालांकी केवल 8868 मोबाइल फोन को ही फिर से बरामद किया जा सका , जिसकी कुल किमत 10 करोड़ 38 हजार 152 रुपये है।


  • 2013 में 1045 मोबाईल चोरी के मामले सामने आए जिनकी कुल किमत 1,46,64,570 रुपये थी , हालांकी इस साल सिर्फ 710 मोबाइल ही वापस बरामद किये जा सके जिनकी किमत 70,49,447 रुपये थी
  • 2014 में 1518 मोबाईल चोरी के मामले सामने आए जिनकी कुल किमत 2,17,91,637 रुपये थी , हालांकी इस साल सिर्फ 833 मोबाइल ही वापस बरामद किये जा सके जिनकी किमत 1,96,55,509 रुपये थी
  • 2015 में 2092 मोबाईल चोरी के मामले सामने आए जिनकी कुल किमत 35,43,78,864/ रुपये थी , हालांकी इस साल सिर्फ 1201 मोबाइल ही वापस बरामद किये जा सके जिनकी किमत 1,59,84001 रुपये थी
  • 2016 में 2009 मोबाईल चोरी के मामले सामने आए जिनकी कुल किमत 38272817 रुपये थी , हालांकी इस साल सिर्फ 1243 मोबाइल ही वापस बरामद किये जा सके जिनकी किमत 18131447 रुपये थी
  • 2017 में 20764 मोबाईल चोरी के मामले सामने आए जिनकी कुल किमत 339601585/ रुपये थी , हालांकी इस साल सिर्फ 2334 मोबाइल ही वापस बरामद किये जा सके जिनकी किमत 33236045 रुपये थी
  • 2018 में 32476 मोबाईल चोरी के मामले सामने आए जिनकी कुल किमत 544928408 रुपये थी , हालांकी इस साल सिर्फ 2517 मोबाइल ही वापस बरामद किये जा सके जिनकी किमत 39945614 रुपये थी

2013 से 2016 तक, केवल 6,664 मोबाइल फोन चोरी हुए जबकी 2017 से 2018 तक 53 हजार 240 मोबाइल की चोरी की घटनाएं सामने आई।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें