SC ने दी मंजूरी, अब सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच करेगी CBI

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, स्क्रिप्ट पहले से ही तय थी। इस मामले में राजनीति की जा रही है।

SC ने दी मंजूरी, अब सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच करेगी CBI
SHARES

सुप्रीम कोर्ट (supreem court) ने महारष्ट्र सरकार को झटका देते हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले (bollywood actor sushant singh rajput suicide case) की जांच CBI को करने के आदेश दे दिए हैं। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के जज ऋषिकेश रॉय ने यह फैसला सुनाया।

इसके अलावा न्यायमूर्ति रॉय ने अभनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि बिहार सरकार (bihar government) का सीबीआई (CBI) से मामले की जांच का अनुरोध भी सही था और पटना में एफ़आईआर दर्ज होना भी क़ानूनी रूप से सही था।

SC के इस फैसले पर खुशी जताते हुए सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह (shweta kuriti singh) ट्वीट कर लिखा कि, ''आख़िरकार सुशांत के लिए सीबीआई!''

हालांकि इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने फिर से रिव्यू पिटीशन दायर करने का निर्णय लिया है।

शिवसेना सांसद संजय राउत (shiv sena MP sanjay raut) ने कहा, स्क्रिप्ट पहले से ही तय थी। इस मामले में राजनीति की जा रही है।

तो वहीं गृहमंत्री अनिल टोपे (anil tope) ने कहा, कोर्ट में फिर से रिव्यू पिटीशन दायर करने की बात कही इससे पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था।

मामले की सुनवाई में बिहार सरकार के वकील ने कहा था कि, राजनीतिक दबाव के कारण महाराष्ट्र पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है जबकि महाराष्ट्र सरकार के वकील का कहना था कि बिहार में होने वाले चुनाव के कारण मामले का राजनीतीकरण हो रहा है।

आपको बता दें कि, 14 जून को मुंबई के बांद्रा में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। सभी इसे आत्महत्या मान कर चल रहे थे, जबकि सुशांत के परिवार वालों ने अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया।

इस हादसे के बाद से एक बार फिर बॉलीवुड में बाहरी कलाकारों के संघर्ष और नेपोटिज़म की बहस तेज़ हो गई है। फ़िल्म इंडस्ट्री के एक तबके का आरोप है कि बाहरी होने के कारण सुशांत को निशाना बनाया जा रहा था। बॉलीवुड में नेपोटिज्म के लिए अक्सर करण जौहर, महेश भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट जैसे अन्य सितारों का नाम लिया जाता है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें