तेल के बदले खरीद लिया 30 लाख रुपए का पानी

तेल के पेमेंट के रूप में रमानी ने 12 और 13 दिसंबर को अलग अलग कुल 30 लाख रुपए बताये गये खाते में जमा करवाया। जबकि रमानी को मात्र 17 लीटर तेल ही मिला, कंपनी की तरफ से कहा गया कि जल्द ही उन्हें और भी तेल भेज दिया जाएगा।

तेल के बदले खरीद लिया 30 लाख रुपए का पानी
SHARES

मुंबई के एक कपड़ा व्यापारी ने तेल के चक्कर में 30 लाख रुपए देकर पानी खरीद लिया। पुलिस में शिकायत करने पर इस मामले में एन.एम जोशी मार्ग पुलिस ने एक नाईजीरियन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है। 

क्या है मामला?
NM जोशी मार्ग इलाके में रहने वाले शिकायतकर्ता ईश्वर रमानी का कपड़े का धंदा है। कुछ दिन पहले रमानी को एक फोन आया, फोन करने वाले व्यक्ति ने रमानी को कॉस्मेटिक तेल बेच कर अधिक पैसा कमाने का लालच दिया। फोन करने वाले ने कहा कि भारत के मुकाबले इंग्लैंड में इस तेल की कीमत काफी अधिक है। यही नहीं फोन करने वाले शख्स ने यह भी कहा कि अगर आपको यह तेल खरीदना है तो पहले सैम्पल के रूप में थोड़ा सा तेल खरीद कर इंग्लैंड भेजना होगा। जब वहां से सैम्पल पास हो जाएगा उसके बाद बड़ी खेप खरीद कर वहां भेजना होगा।रमानी द्वारा इस काम के लिए हां करने के बाद कंपनी की तरफ से एक व्यक्ति आया और उसने सैम्पल के रूप में रमानी को 68 हज़ार रुपए का तेल दिया। यही नहीं सैम्पल वाले तेल को पास करने के लिए रमानी ने उस व्यक्ति को ही सौंप दिया। 

कुछ दिन बाद रमानी को फिर से फोन आया और उन्हें बताया गया कि उनका तेल का सैम्पल पास हो गया है तो क्या वे और भी तेल का आर्डर देना चाहते हैं? इसके बाद रमानी ने 30 लीटर तेल का ऑर्डर दिया। इस तेल के पेमेंट के रूप में रमानी ने 12 और 13 दिसंबर को अलग अलग कुल 30 लाख रुपए बताये गये खाते में जमा करवाया। जबकि रमानी को मात्र 17 लीटर तेल ही मिला, कंपनी की तरफ से कहा गया कि जल्द ही उन्हें और भी तेल भेज दिया जाएगा। 

इस दौरान रमानी ने फिर से 60 लीटर तेल का आर्डर दिया, लेकिन कंपनी की तरफ से पहले एडवांस पैसे जमा करने के लिए कहा गया। रमानी द्वारा पैसा एडवासं में जमा करने की  बात पर कंपनी की तरफ से तेल देने से इनकार कर दिया गया। यही नहीं रमानी ने अपने पास मौजूद 17 लीटर तेल की जब जांच कि तो पता चला कि वह तेल नहीं बल्कि पानी था। इसके बाद तो रमानी ने सिर पीट लिया। रमानी ने फिर इसकी शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने अपनी जांच में रमानी को तेल का ऑर्डर करने के लिए कहा और किसी को पैसे लेने के लिए बुलाने को कहा। पुलिस के कहे अनुसार रमानी ने कंपनी के पास फोन किया और तेल का आर्डर देते हुए पेमेंट कैश में करने को कहा। और यह भी कहा कि तेल लेकर आओ और पैसे लेकर जाओ। थोड़ी देर बाद कंपनी की तरफ से एक नाइजीरियन आया, जैसे ही वह आया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नाइजीरीयन से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक भारतीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अब पुलिस इन दोनों से पूछताछ के आधार पर आगे की जांच कर रही है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें