10 साल पहले चोरी हुआ माल पुलिस ने लौटाया


10 साल पहले चोरी हुआ माल पुलिस ने लौटाया
SHARES

जो यह कहते हैं कि चोरी हुआ माल कभी वापस नहीं आता उन्हें यश खबर पढ़ कर काफी ख़ुशी होगी कि ऐसा नहीं होता। मनीष जैन का सात साल पहले लगभग 2 करोड़ का नगदी समेत ज्वेलरी चोरी हो गया था। उनके घर के नौकरों ने ही उनकी दुकान पर से हाथ साफ कर दिया था, लेकिन शनिवार को मुंबई पुलिस ने उनका चोरी हुआ लगभग 95 फीसदी सामान उन्हें वापस लौटा दिया। केवल मनीष ही नहीं बल्कि मनीष जैसे 63 परिवार ऐसे थे जिनका चोरी हुआ माल पुलिस ने वापस लौटाया।

मुंबई पुलिस ने शनिवार को सीएसटी स्थित सेंट जेवियर कॉलेज में कॉन्वोकेशन हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उन्होंने चोरी हुए 2.15 करोड़ के माल को उनके 63 मालिको को सही सलामत वापस लौटाया।    

पुलिस ने बताया कि इन जब्त हुए चोरी के माल में से कुछ ऐसे भी माल हैं जो 10 साल पहले चोरी हुए थे। इन चोरी हुए माल में से सबसे अधिक केसेस दक्षिण मुंबई के झावेरी बाजार, हीरा बाजार में स्थित व्यापारियों के थे। मुंबई पुलिस की दक्षिणी जोन द्वारा किया गया यह प्रयास अपने आप में वाकई अनूठा और सराहनीय है।

पुलिस ने आशा जताई कि इस कार्य से व्यापारियों में पुलिस के प्रति आपसी विश्वास बढ़ेगा।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें