बिल्डिंग से कूद कर कोरोना मरीज ने कर ली आत्महत्या

इस बारे में भिवंडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कोरोना से संक्रमित यह मरीज डोम्बिवली का निवासी था और उसे 17 जुलाई को भिवंडी के इस कोरोना केंद्र में भर्ती करवाया गया था।

बिल्डिंग से कूद कर कोरोना मरीज ने कर ली आत्महत्या
SHARES

मुंबई के करीब भिवंडी में स्थित एक कोरोना सेंटर में इलाज करा रहे एक 43 वर्षीय मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। यह कोरोना सेंटर भिवंडी के रांजनोली में बना था। इस बारे में भिवंडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कोरोना से संक्रमित यह मरीज डोम्बिवली का निवासी था और उसे 17 जुलाई को भिवंडी के इस कोरोना केंद्र में भर्ती करवाया गया था।

यह भी पढ़ेकैबिनेट मंत्री असलम शेख कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आईसोलेट

अधिकारी ने आगे बताया कि, मरीज का नाम प्रशांत आंबेकर था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 17 जुलाई को कल्याण-डोंबीवली के महानगर पालिका क्वॉरन्टीन सेंटर में रखा गया था। महज दो दिन क्वॉरन्टीन सेंटर में रहने के बाद आज दोपहर में मरीज ने क्वॉरन्टीन सेंटर की पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।

अधिकारी ने बताया कि, रविवार को मरीज का कोरोना सेंटर में काम करने वाले एक वार्ड बॉय से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। लेकिन बाद में उसे जांच के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया था और वहां से वापस आने के बाद व्यक्ति अपने कमरे में चला गया।बउन्होंने बताया कि व्यक्ति ने दोपहर साढ़े चार बजे इमारत की पांचवें फ्लोर से नीचे छलांग लगा दी।

मरीज़ द्वारा आत्महत्या की ख़बर सुनकर घटनास्थल पर भिवंडी पुलिस ने पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ेकुछ लोगों को लगता है जब राम मंदिर बनेगा तभी कोरोना जाएगा- शरद पवार

पुलिस के मुताबिक मरीज की आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मरीज ने कोरोना के डर से यह कदम उठाया होगा। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।

पुलिस सेंटर के अन्य कर्मचारियों, डॉक्टर सहित वहां एडमिट अन्य कोरोना पीड़ित मरीजों के भी बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें