मुंबई : 3 ट्रकों में छुपकर जा रहे थे यूपी,160 लोग पकड़े गए

आरएके मार्ग पुलिस स्टेशन मुंबई से बाहर जाने वाले मुख्य रास्ते पर ही स्थित है जहाँ हमेशा नाकाबंदी लगी रहती है। इसीलिए पिछले कुछ दिनों से यहां आए दिन लोग पकड़े जा रहे हैं।

मुंबई : 3 ट्रकों में छुपकर जा रहे थे यूपी,160 लोग पकड़े गए
SHARES

कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र सहित मुंबई में फंसे लाखों प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। कई लोग पैदल तो कई लोग चोरी छिपे ही अपने गांव जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुंबई के रफी किदवई मार्ग पुलिस ने 3 ट्रक पकड़े हैं, इन ट्रकों में 160 लोग चोरी से अपने गांव यूपी जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने ट्रकों के ड्राइवर और खलासियों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है उनके नाम तबरेज सुलेमान (25), मोहम्मद वसीम मो. हुसेन चौधरी (50), धर्मेंद्र कुमार छोटेलाल हरिजन (32), और क्लिनर सैफूद्दीन इस्माईल खान (25) है। 

ये तीनों ट्रक एक के पीछे एक कतार में चल रहे थे। जब ये ट्रक ठाणे के ज्ञानेश्वर नगर जंक्शन पहुँचे तो वहां नाकाबंदी चालू थी, जब पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी से पूछताछ की तो वे सभी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए, जिसके बाद ट्रकों की तलाशी ली गयी। तलाशी लेने के दौरान इसमें छुपे कुल 160 लोग सामने आए। ये सभी प्रवासी मजदूर थे, जो मुंबई में काम करते थे, और लॉकडाउन के चलते चोरी से अपने गांव जा रहे थे।

इसके बाद सभी को हिरासत में ले लिया गया। इन सभी पर लॉकडाउन नियम को तोड़ने और बिना परमिशन के यात्रा करने के कारण आर ए के मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया।

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि, इन मजूदरों को यूपी पहुंचाने के नाम पर सभी से 4-4 हजार रुपये लिए गए थे। अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि इसके पहले भी आरएके मार्ग पुलिस ने ठीक इसी तरह के मामले में 40 लोगों को पकड़ा था। ये सभी चोरी से अपने गांव जा रहे थे। आरएके मार्ग पुलिस स्टेशन मुंबई से बाहर जाने वाले मुख्य रास्ते पर ही स्थित है जहाँ हमेशा नाकाबंदी लगी रहती है। इसीलिए पिछले कुछ दिनों से यहां आए दिन लोग पकड़े जा रहे हैं।
Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें