नए साल के पहले दिन विजय माल्या को लगा बड़ा झटका, जब्त संपत्तियां होंगी नीलाम

विजय माल्या से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) कोर्ट ने विजय माल्या की संपत्तियों को नीलाम करने की मंजूरी बैंकों को दे दी ।

नए साल के पहले दिन विजय माल्या को लगा बड़ा झटका, जब्त संपत्तियां होंगी नीलाम
SHARES

साल के पहले ही दिन भगौड़े लिकर किंग विजय माल्या को झटका लगा है। विजय माल्या से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) कोर्ट ने विजय माल्या की संपत्तियों को नीलाम करने की मंजूरी बैंकों  दी है। इसका मतलब बैंक अपने नुकसान की भरपाई विजय माल्या की उस संपत्ति को बेच कर, कर सकते हैं जो सम्पतियां जब्त की गयी हैं।  

शराब कारोबारी विजय माल्या पर देश की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों का लगभग 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है, लेकिन माल्या इन कर्ज को चुकाए बिना देश से बाहर भाग गया। इसके बाद से देश से आर्थिक भगोड़ा घोषित कर दिया गया।  ये बैंक विजय माल्या से कम से कम 6,200 करोड़ रुपये वसूलने की तैयारी में हैं।  

माल्या के वकील ने कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ आपत्ति जताई थी जिसके बाद PMLA कोर्ट ने 18 जनवरी तक इस फैसले पर रोक लगा दी। कोर्ट के अनुसार यह रोक इसलिए लगाई गई ताकि 18 जनवरी तक प्रभावित पक्षों को बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील दायर करने का समय दिया गया है।

पढ़ें: विजय माल्या को हाईकोर्ट से राहत नहीं , ED के खिलाफ अपील खारिज

पिछले साल फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएमएलए कोर्ट को बताया था कि उसे संपत्तियों की नीलामी से कोई समस्या नहीं है। माल्या की जो संपत्तियों सीज की गयी हैं उसमें शेयर और अन्य चीजें शामिल हैं।

यही नहीं ईडी ने कोर्ट से यह मांग की है कि, कोर्ट बैंकों को इस बात की गारंटी लेने को कहे कि अगर केस में विजय माल्या की जीत होती है तो सारे पैसे कोर्ट या ईडी को लौटा दिए जाएंगे।

बता दें कि विजय माल्या पर बैंकों से धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। विजय माल्या ने मार्च 2016 में भारत छोड़ दिया था और तब से ही वह यूके में रह रहा है और वह इस समय जमानत पर है.  पिछले साल PMLA कोर्ट ने विजय माल्या को आर्थिक भगोड़ा घोषित किया था। 

पढ़ें: लंदन कोर्ट ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को दी मंजूरी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें