कर्ज से परेशान क्रिकेट बुकी ने की आत्महत्या


कर्ज से परेशान क्रिकेट बुकी ने की आत्महत्या
SHARES

नवघर पुलिस के अनुसार दयाल चंद जैन (५०) रविवार रात को भाइंदर पूर्व -पश्चिम को जोड़ने वाली उद्दान पुल के पास स्थित ग्रैंड होटल के कमरा नम्बर ३०१ में आकर रुका था। जैन अपने साथ शराब की बोतल भी ले आया था। रात को उसने शराब पी और होटल वालों से खाना मंगाकर खाया। सोमवार दोपहर को १२ बजे होटल का चेक आउट टाईम होने पर जब होटल कर्मचारी ने जैन का कमरा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नही मिला।

डुप्लीकेट चाभी से जब होटल वालों ने दरवाजा खोला तो जैन पंखे से लटका हुआ था। इसकी सुचना होटल वालों ने नवघर पुलिस को दी। पुलिस ने पंचनामा कर जैन की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जैन के पास से पुलिस ने एक सुसाईड नोट बरामद की है। जिस पर लिखा है की कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूँ। उस पर जैन के हस्ताक्षर हैं। वहीं जैन के परिजनों का कहना है की सुसाईड नोट के हस्ताक्षर तो जैन के हैं लेकिन उसके ऊपर लिखी सुसाईड की बात उनके द्वारा नही लिखी गई है।


यह भी पढ़े- महिला ने दिखाई बहादुरी, एक बड़ी घटना होने से बचाई

जैन भाइंदर पश्चिम के ६० फुट रोड के निवासी थे। बताया जाता है की जैन पिछले वर्ष की आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेट की सट्टेबाजी का बुकी का काम किया था। जिसमे वो करोड़ो रूपये के कर्ज में डूब गया था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें