कीर्ति मर्डर केस: लाश की तलाश अधूरी, लाश की जगह यह सब मिला पुलिस को


कीर्ति मर्डर केस: लाश की तलाश अधूरी, लाश की जगह यह सब मिला पुलिस को
SHARES

बहुचर्चित कीर्ति व्यास मर्डर केस में पुलिस अभी भी सफलता से कोसो दूर खड़ी है क्योंकि पुलिस के हाथ अभी भी कीर्ति व्यास की डेडबॉडी नहीं आई है। डेडबॉडी को ढूंढने के लिए पुलिस ड्रोन सहित पोकलैंड की मदद ले रही है लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है।


लाश की तलाश अधूरी 
कीर्ति व्यास हत्या प्रकरण में पुलिस 8 मई से डेडबॉडी को तलाशने का कार्य कर रही है। लेकिन आज एक महीना होने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। हालांकि पुलिस भी लाश को ढूंढने के लिए दिन रात एक किये हुए है लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही है। पुलिस ने पहले 'QD' कंपनी के ड्रोन की सहायता से लाश को तालशी की, सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने 'आइसेंसर' ड्रोन का उपयोग किया। लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को मैंग्रोव्ज के बीच स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 4 बजे से 7 बजे तक डेडबॉडी ढूंढने का काम किया डेडबॉडी नहीं मिली। 



लाश नहीं ये सब चीजें मिली 
इस तलाशी प्रक्रिया में पुलिस के हाथ डेडबॉडी तो नहीं लगी लेकिन तीन से चार हडियों के टुकड़े जरूर लगे। इन टुकड़ों को जांच के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया गया ताकि यह पता चल सके कि यह हड्डी के टुकड़े किसी जानवर के हैं या फिर इंसान के। इसके अलावा पुलिस को इस तलाशी अभियान में 600 जूते, 300 जींस पैंट और 60 से 70 की संख्या में हैंड बैग भी मिले।

अब पुलिस करेगी यह काम 
सफलता नहीं मिलती देख अब पुलिस दूसरे उपाय पर भी विचार कर रही है। एक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब नाले में पोकलैंड उतारा जायेगा। पोकलैंड की सहायता से गंदगी को बाहर निकाला जायेगा और फिर शव को तलाश किया जाएगा, अगर फिर भी लाश नहीं मिलती है तो कीर्ति के बॉडी के जितना वजनी और ऊंचाई वाला एक पुतला बना कर नाले में फेंका जाएगा, जिसमें सेंसर लगे होंगे। फिर उसके निशानदेही पर लाश को तलाश किया जायेगा।

गौरतलब है कि कीर्ति व्यास को उसके ही ऑफिस में काम करने वाले दो लोग सिद्देश तम्हणकर और ख़ुशी ने मार कर उसकी लाश को माहुल खाड़ी में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या की गुत्थी तो सुलझा ली लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ अभी तक डेडबॉडी नहीं लगी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें