परदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी


परदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी
SHARES

शहर में युवाओं की बेरोजगारी का फायद उठाकर उन्हे परदेश में नौकरी दिलाने के नाम युवाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चंदन नारायण देबनाथ उर्फ बाबु घोष (35) को गिरफ्तार किया है।

मुल रुप से पश्चिम बंगाल के कबली ब्रिज के पास रहनेवाला चंदन फिलहाल अपनी के साथ बांद्रा इलाके में रहता था। मोहम्मद मयुद्दीन बिस्वास और उसका शाला मंटु मंडल दोनों बेरोजगार थे। एक दोस्त की सहायता से ये दोनों चंदन के परिचय में आये। इन दोनों ने चंदन से नौकरी की बात की, और फिर 1 जनवरी को बांद्रा में मिलने के लिये बुलाया। दोनों ने जब चंदन से दोबारा मुलाकात की तो चंदन ने दोनों को विदेश में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और दोनों से 25-25 हजार रुपये कागजात बनाने के नाम पर ले लिया।

इतना ही नहीं , चंदन ने इन दोनों को बेवकुफ बनाने के लिए दुबई ताउंसिल के कार्यालय में भी गया, लेकिन फिर बाहर वापस नही आया। काउंसिल के बाद ही मोहम्मद मयुद्दीन बिस्वास और उसका शाला मंटु मंडल दोनों चंदन का इंतजार करते रहे। जब दोनोॆ ने चंदन को फोन किया तो चंदन का फोन स्वीच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद दोनों ने पुलिस में शिकायत कर दी।

शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें