हॉस्पिटल के खिलाफ आंदोलन


हॉस्पिटल के खिलाफ आंदोलन
SHARES

ग्रांट रोड - ग्रांट रोड स्थित कंबाला हिल हॉस्पिटल के कर्मचारियों की बीते चार महीनों से वेतन नहीं हुई है। साथ ही 2014 में सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों को ग्रैज्युटी ना मिलने के चलते नाराज कर्मचारियों ने शुक्रवार को हॉस्पिटल के पास मनसे कामगार सेना महासचिव गजानन राणे के नेतृत्व में आंदोलन किया।
इस आंदोलन में लगभग 100 कर्मचारियों के अलावा मनसे कामगार सेना उपाध्यक्ष राकेश तारापुरकर, सचिव केतन नाईक, राज पारटे, विचारे कुरीयर कामगार युनिट के महासचिव रवि जाधव, सचिन भोसले आदि उपस्थित थे।
इसपर मनसे कामगार सेना महासचिव गजानन राणे ने कहा कि हॉस्पिटल के ट्रस्टी विजय शेट्टी से हमने मुलाकात की है और उन्हें कर्मचारियों के हक पैसे देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है। अगर इस अवधि में पैसा नहीं दिया गया तो मनसे स्टायल में आंदोलन किया जाएगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें