कहां मिला तस्करी का सोना..?


कहां मिला तस्करी का सोना..?
SHARES

मुंबई - मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सऊदी अरब से आए एक यात्री को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गोया अहमद सिराज नाम के इस यात्री के पास से कस्टम विभाग ने 2 किलो सोने के बार और 100 ग्राम वजन का एक सोने की बिस्किट बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत मार्केट में 63 लाख 71 हजार रूपये आंकी गयी है। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामला गुरुवार रात का है। कस्टम विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) ने सऊदी अरेबियन एयरलाइंस की फ्लाइट से जेद्दाह से मुंबई पहुंचे सिराज के सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जांच अधिकारियों को सिराज की जेब से तकरीबन 2 किलो के सोने के बार और 100 ग्राम वजन एक सोने की बिस्किट मिली। सिराज ने इन्हें एक काले रंग के पाउच में कवर कर अपनी ट्राउजर की पॉकेट में रखा था।
पूछताछ में सिराज ने बताया कि वह सऊदी अरेबियन एयरलाइंस में ग्राउंड स्टाफ के तौर पर काम करता है। कस्टम वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त किए गए सोने में 2 किलो गोल्ड सिराज का है और 100 ग्राम सोने की बिस्किट उसके भाई सऊदी अरब निवासी फहीद अली का है। फिलहाल एआईयू अधिकारी सिराज से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कितनी बार गैरकानूनी तरीके से भारत में सोना लेकर आया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें