ऑनलाइन ठगी: दिवाली में निकला दिवाला

कार्ड स्वाइप के जरिये आपके कार्ड की सारी जानकारी चोरी हो सकती है और आपके बैंक खाते में रखे सारे पैसे साफ हो सकते हैं, जैसे कि अँधेरी में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ।

ऑनलाइन ठगी: दिवाली में निकला दिवाला
SHARES

दिवाली में खरीददारी के बाद अगर आप कार्ड के थ्रू बिल चुका रहे हैं तो सावधान रहिये, क्योंकि कार्ड स्वाइप के जरिये आपके कार्ड की सारी जानकारी चोरी हो सकती है और आपके बैंक खाते में रखे सारे पैसे साफ हो सकते हैं, जैसे कि अँधेरी में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ। इस शख्स के खाते से शातिर चोरों ने 5.83 लाख रुपए चुरा लिए। इस बात की जानकारी इस शख्स को तब हुआ जब उसे बैंक वालों ने क्रेडिट कार्ड का बिल भेजा।

क्या है मामला?

इस शख्स का नाम सुधीर साठे है जो शहर के एक बड़े नामी कंपनी में मैनेजमेंट कंसल्टेंट का काम करते हैं। कंपनी के काम से अक्सर सुधीर का विदेश भी आना जाना होता है। इसके लिए टिकट की बुकिंग सहित अन्य शॉपिंग भी सुधीर अपने सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं। इनके इस कार्ड की लिमिट 5.85 लाख रूपये थी।

सोमवार को साठे को बैंक द्वारा भेजा गया जब क्रेडिट कार्ड का बिल मिला तो उनके होश उड़ गये। उनके खाते से चार दिनों में 5.83 लाख की खरीददारी की गयी थी,जबकि साठे ने हकीकत में कोई भी शॉपिंग नहीं की थी। साठे को यह समझते देर नहीं लगी कि वे साइबर ठगी का शिकार बन गए हैं।

इस बात की शिकायत जब साठे ने बैंक से की तो बैंक ने कार्ड का डिटेल्स निकाला। डिटेल्स के मुताबिक़ 27,28,29 और 30 तारीख को साठे के क्रेडिट कार्ड से 5.83 शॉपिंग की गयी थी। यही नहीं इस बात का भी पता चला कि शातिर ठगों ने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी चेंज कर दिया था। यही कारण था कि शॉपिंग के बाद एक भी मैसेज साठे को नहीं मिला।

आखिर जब शॉपिंग का बिल साठे के पास पहुंचा तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई। इस घटना के बाद साठे ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें