महिला ने चुराया बच्चा, काफी मशक्कत के बाद हुई गिरफ्तार


महिला ने चुराया बच्चा, काफी मशक्कत के बाद हुई गिरफ्तार
SHARES

दादर रेलवे पुलिस ने एक 40 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है जो छोटे बच्चों की चोरी किया करती थी। पुलिस ने इसे बच्चे को बेचते हुए पुणे से रंगे हाथ गिरफ्तार किया। महिला का नाम अमिना उर्फ शबिना उर्फ वल्ल्मपल्ली है।


क्या था मामला?
रेलवे पुलिस के अनुसार सीएसएमटी इलाके में एक झुग्गी में रहने वाली सीमा मांजरेकर(32) स्टेशन के समीप ही रास्ते पर छोटा मोटा सामान बेच कर अपने परिवार का पेट पालती थी। 6 महीना पहले सीमा की पहचान कुर्ला इलाके में रहने वाली आरोपी अमीना उर्फ़ शबीना से हुई, क्योंकि अमीना सीमा के यहाँ से कुछ किताबे खरीदने आई थी। उसके बाद वह सीमा से नहीं मिली।

28 जून की सुबह लगभग 8 बजे सीमा अपने तीन महीने के बच्चे के साथ सीएसएमटी स्टेशन पर घूम रही थी कि अचानक उसकी मुलाकात अमीना से हो गयी। काफी दिन बाद मिलने के कारण दोनों एक दूसरे से गर्मजोशी से मिलीं। सीमा की गोद में बच्चे को देखते ही अमीना ने उसे अपनी गोद में ले लिया और उसे दुलारने लगी। लेकिन सीमा इन सबसे से बिलकुल अंजान थी कि अमीना ने उसके खिलाफ क्या साजिश रची है?

बच्चा चोरी कर फरार हुई महिला 
अमीना ने सीमा से आग्रह किया कि वो उसके साथ दादर चले क्योंकि वह बच्चे के लिए कुछ सामान खरीदना चाहती है। दोनों सीएसएमटी से दादर जाने के लिए ट्रेन में बैठ गए। यात्रा के दौरान सीमा की गोद में बच्चे ने उल्टी कर दी, जिससे सीमा की ड्रेस खराब हो गयी। दादर पहुंचने के बाद सीमा ने बच्चा अमीना को थमाते हुए कहा कि वो अभी अपना कपड़ा साफ करके आती है। इतना कह कर वह प्लेटफॉर्म नंबर दो के शौचालय में चली गयी।
इसी बीच अमीना दूसरी लोकल पकड़ कर वहां से फरार हो गयी। सीमा ने अमीना को जगह पर न पाकर उसे बहुत ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिली। सीमा के बच्चे को लेकर अमीना फरार हो चुकी थी। इसके बाद सीमा ने दादर रेलवे पुलिस से बच्चा चोरी की कम्प्लेन की।


...और पकड़ी गयी बच्चा चोर 
बच्चा चोरी मामले को रेलवे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की। रेलवे पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन किया और जांच शुरू की। सबसे पहले रेलवे ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी की जांच शुरू की, लेकिन सीसीटीवी में अमीना का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था। इसके बाद जब जांच का दायरा बढ़ाया गया तो रेलवे पुलिस को अमीना के पुणे में होने का पता चला।
पुलिस की एक टीम जब पुणे पहुंची तो उन्हें पता चला कि अमीना सोलापुर किसी रिश्तेदार के यहां चली गयी। इसके बाद पुलिस पुणे से ही सोलापुर के लिए रवाना हो गयी। लेकिन पुलिस को वहां से भी असफलता हाथ लगी। पुलिस को यह पता चला की अमीना फिर से पुणे के लिए निकल गयी है। पुलिस देर नहीं करते हुए फिर से पुणे के लिए निकल गयी। अमीना यहां उन्हें एक एसटी बस डिपो पर बीएस का इंतजार करती हुई मिली, जिसके बाद पुलिस ने अमीना को गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को सही सलामत उसकी मां को सौंप दिया गया।

पुलिस ने बच्चा चोरी मामले के तहत अमीना पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें