भायखला - भायखला की दगडी चॉल जिस तरह अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली के लिए जानी जाती है। उसी तरह यह नवरात्री और देवी पूजा के लिए जानी जाती है। भायखला की दगडी चॉल का नवरात्रोत्सव व यहां का सेट पूरे मुंबई में प्रसिद्ध है। हर साल अलग अलग सेट का निर्माण किया जाता है।