पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसलगीकर अब अजित डोभाल के सहायक के रूप में करेंगे काम

बताया जाता है कि दत्ता का नेटवर्क नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बहुत ही बढ़िया है, इसके साथ ही उन्हें डिप्लोमैटिक डायलॉग का भी काफी एक्सपीरियंस है।

पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसलगीकर अब अजित डोभाल के सहायक के रूप में करेंगे काम
SHARES

 

महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी और पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसलगीकर को नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अब दत्ता पडसलगीकर  को केंद्र सरकार ने नया डिप्टी NSA नियुक्त किया है  यानी दत्ता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के सहायक के रूप में काम करेंगे। 

दत्ता पडसलगीकर 1982 बैच के आईपीएस अफसर है। इन्होने मुंबई पुलिस कमिश्नर रहते कई बड़े अपराधियों पर निकल कसी है। पडसलगीकर ने कुख्यातअपराधी अमर नाइक और इसकी गैंग का खात्मा किया। यही नहीं उन्होंने कामाठीपुरा जैसे इलाके से लगभग 450 से अधिक नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया जो देह व्यापार में धकेल दी गयी थीं। इसके आलावा 26/11 के आतंकी हमले में पडसलगीकर ने पाकिस्तान के खिलाफ सबूत जुटाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी।

RAW, IB और ATS में भी सेवाएं दे चुके दत्ता नागपूर, कराड और नासिक शहरों में भी कमिश्नर का पद संभाल चुके हैं। इन्हें इनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभाग से कई मेडल भी मिले हैं। बताया जाता है कि दत्ता का नेटवर्क नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बहुत ही बढ़िया है, इसके साथ ही उन्हें डिप्लोमैटिक डायलॉग का भी काफी एक्सपीरियंस है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें