डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते समय रहें सावधान... आप के साथ भी ना हो जाए ऐसा


डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते समय रहें सावधान... आप के साथ भी ना हो जाए ऐसा
SHARES

मालाड - ऑर्लेम इलाके में डेबिट कार्ड की हेराफेरी करने वाले गैंग ने मालाड पश्चिम ऑर्लेम चर्च के पास रहने वाले हरी कुशवाहा (24) को भी अपना शिकार बना लिया।

हरी कुशवाहा ने बताया कि पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए 3 मार्च 2017 को ऑर्लेम चर्च के पास एक टीवी की दुकान से वह टीवी खरीदने गए लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे। जिसके बाद हरी ने एसबीआई के डेबिट कार्ड से उसका भुगतान करने लगे। भुगतान करने से पहले हरी के दोस्त का मोबाइल पर फ़ोन आ गया और वह दुकान वाले के टेबल पर ही अपना डेबिट कार्ड भूलकर फोन पर बात करने लगे। फ़ोन कटने के बाद हरी जब वापस दुकान पर गए तो टेबल पर एक डुप्लीकेट एसबीआई का कार्ड रखा हुआ था। जिसे लेकर वह घर चले गए।

पीड़ित टीवी लेकर जब घर पहुंचे और अपनी पत्नी के साथ बैठ कर जैसे ही टीवी चालू किया वैसे ही उसके मोबाइल में बैंक के तरफ से एक मैसज आया। जिसमे लिखा था आपके अकाउंट से 52 हजार निकाल लिया गया है। मैसेज पढ़ते ही हरी के होश उड़ गए और वह तुरंत बैंक में जाकर पूछताछ करने लगा। जहां पर बैंक वालों ने हरी को बताया कि आपका डेबिड कार्ड किसी ने बदली कर लिया हैं और उसी से पैसा निकाला गया हैं।

फ़िलहाल हरी ने मालाड पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस हरी के डेबिट कार्ड से निकाले गए लास्ट एटीएम के लोकेशन पर लगे सीसीटीवी की मदत से आरोपी की तलाश कर रही हैं, लेकिन आरोपी पकड़ के बाहर है। इस संबंध में मालाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर महाडिक ने कहा कि पीड़ित ने लेटर दिया है।उसी के आधार पर पुलिस सीसीटीवी के सहारे आरोपी की शिनाख्त कर रही है। यह मामला IPC 420 के अंतर्गत आता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें