'पढ़ाई बहुत कठिन है' मैसेज भेज कर मेडिकल की छात्रा ने लगा ली फांसी


'पढ़ाई बहुत कठिन है' मैसेज भेज कर मेडिकल की छात्रा ने लगा ली फांसी
SHARES

नायर अस्पताल के मेडिकल की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने परेल के छात्रावास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम भाग्यलक्ष्मी गौतमचंद मुठा था जिसकी उम्र 20 साल थी। घटना मंगलवार को घटी। पुलिस ने दुर्घटना मृत्यु का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


पढ़ाई को लेकर था तनाव

मूलरूप से कोल्हापुर की रहने वाली भाग्यलक्ष्मी नायर अस्पताल में मेडिकल के दन्त विभाग के सेकेंड इयर की छात्रा थी। बताया जाता है कि पढ़ाई को लेकर भाग्यलक्ष्मी बेहद तनाव में रहती थी। यही नहीं वह इस बात को लेकर भी परेशान थी कि अगर वह बीच में पढ़ाई छोड़ती है तो उसके घर वालों ने जो उसकी पढ़ाई पर इतना सारा पैसा खर्च किया है वह बेकार हो जायेगा। इसी कारण से वह पिछले कई दिनों से उदास भी चल रही थी। लेकिन उस तनाव को भाग्यलक्ष्मी झेल नहीं पायी और पंखे से लटक कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। भाग्यलक्ष्मी को तत्काल केईएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


मरने से पहले दोस्त को किया था मैसेज

कालाचौकी पुलीस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिलीप उगले ने बताया कि मंगलवार को जब सारी लड़कियां कॉलेज जाने के लिए छात्रावास से निकलीं तो भाग्यलक्ष्मी ने ख़राब स्वास्थ्य का बहाना बना कर छात्रावास में ही रुक गयी थी. बताया जाता है कि भाग्यलक्ष्मी ने सुसाइड करने से पहले अपने रेडियोलॉजी विभाग में काम करने वाली मित्र को वाट्सअप के जरिये मैसेज कर उसे सुचना दी थी।


कठिन पढ़ाई को बताया कारण

भाग्यलक्ष्मी ने अपने मित्र को भेजे गए सन्देश में लिखा था कि बीडीएस का पढ़ाई कठिन है और घर वालों ने काफी पैसा भी खर्च किया है जिससे पढ़ाई को बीच में छोड़ना ठीक नहीं है। इसीलिए अपना जीवन समाप्त कर रही हूं। सभी लोग मुझे माफ़ करना।  मित्र ने भाग्यलक्ष्मी को समझान की बहुत कोशिश की लेकिन भाग्यलक्ष्मी ने उसकी एक न सुनी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

 


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें