'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' 40 फ़ीट ऊंचाई से गिर कर भी 8 साल का बच्चा सही सलामत


'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' 40 फ़ीट ऊंचाई से गिर कर भी 8 साल का बच्चा सही सलामत
SHARES

'जाको राखे साइयां मार सके न कोई, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय' यह पंक्ति एक बार फिर से सही साबित हुई है। हम मानें या न मानें लेकिन कभी कभी कुछ अदृश्य शक्तियां हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ताजा मामला गोरेगांव के दिंडोशी में एक बिल्डिंग में घटित हुआ, जहां एक 8 साल का बच्चा होली खेलते खेलते अचानक 40 फ़ीट ऊपर से गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि इतने ऊपर से गिरने के बाद भी बच्चा सही सलामत बच गया।


क्या है मामला?
 
स्थानीय सूत्रों के अनुसार गोरेगांव ईस्ट में डीबी काम्प्लेक्स बिल्डिंग के निवासी धूमधाम से होली खेल रहे थे। बिल्डिंग में ही रहने वाला दृश्य तोडी अचानक गायब हो गया। दृश्य 8 साल का था जो कक्षा चौथी में पढ़ता था। घर वालों के अनुसार दृश्य सुबह 11 बजे होली खलने के लिए घर से बाहर निकला था लेकिन जब 2 बजे तक वह वापस नहीं लौटा तो उसे तलाशा जाने लगा।
काफी खोजबीन के बाद जब घर वालों को दृश्य कहीं नहीं मिला तो घर वालों ने 4 बजे दिंडोशी पुलिस स्टेशन में दृश्य के मिसिंग की रिपोर्ट लिखाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद DCP विनय कुमार राठौड़ बच्चे को ढूंढने बिल्डिंग पहुंचे।



बच्चा गिर गया था नीचे 

दृश्य के खो जाने को लेकर पुलिस ने दृश्य के दोस्तों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दृश्य को आखिरी बार चौथी मंजिल पर स्थित पार्किंग में देखा गया था। जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को तलाशी के दौरान दृश्य के चप्पलों के निशान दिखाई दिए। पुलिस ने जब निशानदेही पर आगे कदम बढ़ाये तो उन्हें एक ऐसी जगह दिखाई दी जो संकरी थी और सीधे नीचे की तरफ गयी थी। जब पुलिस वालों ने नीचे झाँका तो उन्हें दृश्य अचेत अवस्था में दिखाई दिया। 


हुआ चमत्कार 

आनन-फानन में विनय कुमार राठौड़ ने खुद दृश्य को गोद में उठा कर अपनी गाड़ी से अस्पताल ले गए। अस्पताल में दृश्य का इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने बताया कि दृश्य को केवल मामूली खरोचों के अलावा कुछ भी नहीं हुआ है। सभी इस बात से अचंभित हैं कि 40 फ़ीट ऊपर से गिरने के बाद भी दृश्य सही सलामत बच गया, इसे सभी चमत्कार मान भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर विनय कुमार राठौड़ के वह वीडियो भी वायरल हो गया है जिसमें वे बच्चे को लेकर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें