भायखला जेल हंगामा: जांच अधिकारी डीआईजी स्वाति साठे खुद निशाने पर


भायखला जेल हंगामा:  जांच अधिकारी डीआईजी स्वाति साठे खुद निशाने पर
SHARES

भायखला जेल में महिला कैदी की हुई मौत की जांच कर रही डीआईजी स्वाति साठे अब खुद जांच का केंद्र बिंदु बन गई हैं। स्वाति पर गिरफ्तार जेल कर्मियो के पक्ष में वाट्सअप ग्रुप में समर्थन जुटाने पर स्वाति की जांच पर लोग सवाल उठा रहे हैं। स्वाति को तत्काल निलंबित करने की भी मांग उठ रही है।

मजुला शेट्ट की मौत के बाद जेल अधीक्षक मनीषा पोखरकर सहित छह लोग गिरफ्तार हुए हैं। इसके बाद जांच का जिम्मा डीआईजी स्वाति साठे को सौंपा गया, लेकिन स्वाति साठे ने वाट्सएप्प ग्रुप में किये गए मैसेजेस में गिरफ़्तार जेल कर्मियो को अपनी बहन बताया है।  साथ ही उनके बेल के लिए पैसे इकट्ठा करने की अपील भी की है ताकि कोई अच्छा सा वकील करके उन्हें बहल किया जा सकें।

यही नहीं महाराष्ट्र कारागृह नामके इस ग्रुप में स्वाति ने मीडिया पर भी जम कर भड़ास निकाली है। उन्होंने लिखा की अब मीडिया की आत्मा को शांति मिलेगी।


साठे ने मैसेज में लिखा था कि हमारे सभी 6 बहने आज गिरफ्तार हुई और उन्हें 7 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। उम्मीद करती हुई कि अब मीडिया को चैन आयेगा. बहुत दुखी महसूस कर रही हूं।

स्वाति यही नहीं रुकी, उन्होंने डीआईजी जेल राजेन्द्र धमने को डीआईजी जेल योगेश देसाई को कोट करते हुए ग्रुप में ही लिखा कि हम सभी अफसरों और जेल स्टाफ को अपनी बहनों का समर्थन करना चाहिए, मदद कीजिये।

इस मैसेज के बाद साठे ने किसी के रिप्लाई ना करने पर नाराज़गी जताते हुए एक और मैसेज किया जिसमें उन्होंने लिखा कितने लोगों ने ये मैसेज पढ़ा लेकिन कोई जवाब क्यों नही दे रहा है, कम से कम हाँ तो बोलो कोई।


गौरतलब है कि 23 जून को भायखला महिला जेल में कैदी मंजुला शेट्ये की मौत हो गयी थी। जिसके बाद सैकड़ों कैदियो ने मंजुला की मौत की वजह जेल में हुई उसकी पिटाई को बताते हुए हंगामा किया था। इस हंगामे के बाद डीआईजी स्वाति साठे को जांच का जिम्मा सौंपा गया था। हालांकि मीडिया में जैसे ही यह मैसेज वायरल होने लगा स्वाति साठे ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख कर खुद को जाँच से अलग करने की मांग की।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें