रफ़्तार का कहर, एक की मौत दो घायल

एक बार फिर से रफ़्तार का काहर देखने को मिला

रफ़्तार का कहर, एक की मौत दो घायल
SHARES

सड़क दुर्घटना को लेकर सरकार या फिर परिवहन विभाग चाहे कितनी ही जागरूकता फैलाए लेकिन जब तक लोग खुद से ही जागरूक नहीं होंगे तब तक दुर्घटनाएं होती रहेगी। ताजा मामला अंधेरी का है जहां एक बाइक पर सवार तीन लोग साकीनाका की तरफ जा रहे थे कि बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे एक बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गये। 


रफ़्तार ने छिनी जिंदगी 

'मिड डे' में छपी खबर के अनुसार हाशिम चौधरी, नावेद खान और राफिया खान तीनों अँधेरी से साकीनाका की तरफ जा रहे थे। बाइक हाशिम चला रहा था, जबकि राफिया सबसे पीछे दोनों पैर एक तरफ करके बैठी थी। हाशिम तेज गति से बाइक चला रहा था। अचानक हाशिम को सड़क पर स्पीडब्रेकर दिखायी दिया। बाइक की गति धीमी करने के बजाय हाशिम ने बाइक को स्पीडब्रेकर के उस स्थान से निकालना चाहा जहां स्पीड ब्रेकर थोड़ा टूटा हुआ था। हाशिम ने अपने बाइक की गति को कम नहीं किया, इसी दौरान हाशिम का संतुलन बिगड़ गया और बाइक स्पीडब्रेकर के ऊपर चढ़ गयी जिससे बाइक गिर पड़ी। पीछे बैठी राफिया भी बाइक से गिर पड़ी और वह दुर्भाग्यवश पीछे आ रही एक टेम्पो की चपेट में आ गयी जिससे राफिया बुरी तरह से घायल हो गयी। इस हादसे में हाशिम और नावेद भी जख्मी हो गये। घायल राफिया को हासिम और नावेद नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। 


इस मामले में पुलिस ने हाशिम को गिरफ्तार किया है और टेम्पो चालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, जबकि नावेद फरार बताय जाता है। 





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें