बार गर्ल पर पैसा उड़ाने वाले 47 लोगों को कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा

कोर्ट ने सभी की जमानत यह कह कर नामंजूर कर दी कि जब तक हर आरोपी 3-3 हजार रूपये अनाथ आश्रम के लिए नहीं देगा तब तक इनकी जमानत अर्जी मंजूर नहीं होगी।

बार गर्ल पर पैसा उड़ाने वाले 47 लोगों को कोर्ट ने सुनाई अनोखी सजा
SHARES

डांस बार में पैसा उड़ाने के आरोप में कोर्ट ने 47 लोगों को अनोखी सजा सुनाई है। कोर्ट ने इन सभी को सजा सुनाते हुए कहा कि इन सभी को 3-3 हजार रूपये अनाथ आश्रम में देना होगा, इसके बाद ही इन्हें जमानत मिलेगी।

क्या था मामला?
डांस बार में कोर्ट की तरफ से कई नियम लागू किये गए हैं, जिसमें एक एक नियम यह भी है की अब कोई भी ग्राहक डांस बार में बार गर्ल पर पैसा नहीं उड़ा सकता है। कानून के बाद भी इस नियम की धज्जियां उड़ाई जा रहीं थीं। पुलिस को खबर मिली कि हाजी अली इलाके में स्थित 'इंडियन रेस्टोरेंट एंड बार' में कोर्ट के नियमों को तोड़ा जा रहा है साथ ही वहां अश्लील डांस होने की भी सूचना पुलिस को मिली।

पुलिस ने रविवार को यहां छापा मार कर 47 ग्राहकों को हिरासत में लिया और 8 बार बालाओं का रेस्क्यू किया। यही नहीं पुलिस को जांच में इस बात का भी पता चला कि इस बार का लाइसेंस पिछले साल ही कैंसिल कर दिया गया था बावजूद इसके यह धड़ल्ले से चल रहा था।

पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी आरोपी को हॉलिडे कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने सभी की जमानत यह कह कर नामंजूर कर दी कि जब तक हर आरोपी 3-3 हजार रूपये अनाथ आश्रम के लिए नहीं देगा तब तक इनकी जमानत अर्जी मंजूर नहीं होगी। इसके बाद सभी को आर्थर रोड जले भेज दिया गया। कोर्ट ने जमानत के लिए दिए जाने वाले पैसों को बदलापुर स्थित 'सत्कर्म बालक आश्रम' में जमा करने को कहा है। कोर्ट का यह अनोखा फैसला अब चर्चा का विषय बन गया है।

कुछ और अनोखे फैसले
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोर्ट ने इस तरह का अनोखा फैसला दिया हो, इसके पहले भी चलती ट्रेन में स्टंट करने वालों को कोर्ट ने स्टेशन की साफ-सफाई करने जैसा अनोखा फैसला सुना चुकी है। साथ ही एक घर में चोरी करने वाले नौकर को धारावी इलाके में स्थित सार्वजनिक शौचालय और स्कूल का शौचालय एक साल तक मुफ्त में साफ करने का हुकुम सुनाया था, और ऐसा नहीं करने पर आरोपी को फिर से गिरफ्तार करने और उसकी सजा फिर से शुरू होने की भी बात कही थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें