दाभोलकर-पानसरे हत्या मामले में 18 नवंबर तक कोर्ट में दाखिल करेगी चार्जशीट


दाभोलकर-पानसरे हत्या मामले में 18 नवंबर तक कोर्ट में दाखिल करेगी चार्जशीट
SHARES

डाॅ. नरेंद्र दाभोलकर और कामरेड गोविन्द पानसरे ह्त्या मामले में अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं करने को लेकर सीबीआई को फटकार लगाई थी। इस मामले में सीबीआई अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब इस मामले में सीबीआई 18 नवंबर तक चार्जशीट दाखिल कर सकती है।

डाॅ. नरेंद्र दाभोलकर की 20 मई 2013 को दो लोगों ने पुणे में गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद 20 फरवरी 2015 को कामरेड गोविन्द पानसरे की भी गोली मार कर हत्या कर दी। इन दोनों हत्याओं को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठने लगे।

मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सरकार ने इसकी जांच सीबाईआई को सौंप दी। उसी दौरान 5 सितंबर 2017 को कर्नाटक में भी पत्रकार और लेखिका गौरी लंकेश की भी हत्या कर दी गयी। इन सभी हत्याओं को कड़ियों को जोडते हुए सबसे पहले अमोल काले को गिरफ्तार किया गया। अमोल काले से पूछताछ के बाद 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि जांच में यह पता चला है कि इस हत्या में सचिन अंदुरे का भी हाथ है। अब इस बारे में सीबीआई जल्द ही दाभोलकर और पानसरे मर्डर केस में 18 नवंबर तक चार्जशीट फ़ाइल कर सकती है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें