पगार न देने पर कर्मचारी ने मालिक के 5 बसों में लगा दी आग, हुआ गिरफ्तार

कोरोना महामारी के बीच मात्र 10 दिन काम करने और गोवा में बस का एक्सीडेंट होने को लेकर मालिक और ड्राइवर में झगड़ा हुआ था।

पगार न देने पर कर्मचारी ने मालिक के 5 बसों में लगा दी आग, हुआ गिरफ्तार
SHARES

मुंबई के MHB पुलिस ने एक ऐसे सिरफिरे बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, जिसने पगार ना मिलने पर अपने ही बस मालिक के 5 बसों को आग लगा दिया। कोरोना महामारी के बीच मात्र 10 दिन काम करने और गोवा में बस का एक्सीडेंट होने को लेकर मालिक और ड्राइवर में झगड़ा हुआ था। जिसका बदला लेने के लिए ड्राइवर ने बड़ी चालाकी से 24 दिसंबर को पार्किंग में खड़ी 3 बस और फिर 21 जनवरी को S K रिसोर्ट के बगल की पार्किंग में खड़ी 2 बस और एक कार जलाकर खाक कर दी। इन 5 बसों की कीमत लगभग 3 करोड़ 30 लाख रुपए बताई जाती है। बड़ी बात तो ये है कि इन 5 बसों का इंश्योरेंस भी नही है। 5 बसों के जलाने के मामले में Mhb पुलिस ने आरोपी ड्राइवर अजय रामपल सारस्वत (24) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर 2020 को 3 बसों में आग लगी तो बैटरी के शॉर्ट सर्किट होने की बात सामने आई, लेकिन जब दूसरी बार 21 जनवरी को रात 10 बजे 2 बसों में आग लगी तो बस मालिक भी हैरान हो गया। जब पुलिस ने सख्ती से जांच की तो पता चला कि बस ड्राइवर ने ही बदला लेने के लिए बड़ी चालाकी से इन 5 बसों में आग लगा दी थी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें