फिल्मसिटी में नशे का कारोबार करने वाला परमार परिवार पर पुलिस का शिकंजा


फिल्मसिटी में नशे का कारोबार करने वाला परमार परिवार पर पुलिस का शिकंजा
SHARES

गोरेगांव की दिंडोशी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नशीले पदार्थ की बिक्री करती थी। यह गिरोह गोरेगांव के फिल्म सिटी, संतोष नगर और दिंडोशी ईलाके में नशीले पदार्थों की बिक्री करती थी। इस नशे का शिकार झोपड़ों में रहने वाले नवयुवकों सहित फिल्म के लिए स्ट्रगल करने वाले कलाकार भी शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दिंडोशी इलाके में रहने वाले परमार परिवार के लोग ही पिछले 7 से 8 सालों से नशे का कारोबार कर रहे हैं। यह लोग गांजा, चरस, एम डी ड्रग्स, बटन, कोरेक्स सिरप सहित अन्य नशीले पदार्थों का भी कारोबार करते हैं। इनके ग्राहकों में गरीब घरों के बच्चों सहित फिल्म सिटी में आने वाले स्ट्रगलिंग कलाकार भी शामिल थे। यही नहीं जब जब पुलिस ने इनको पकड़ने की कोशिश की तब तब परमार परिवार की महिलाएं कार्य में व्यवधान डालती थी। महिलाएं अपन कपड़ा फाड़ कर सामने खड़ी हो जाती थी। पुलिस चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रही थी।

कुछ दिन पहले दिंडोशी पुलिस स्टेशन को राजाराम वनमाने के रूप में नया वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिला। वनमाने ने कुछ महिला पुलिस कांस्टेबल सहित अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर परमार के यहां छापा मारा।  इस छापेमारी में पुलिस ने श्याम परमार(27), गीता श्याम परमार(47), शालू रमेश परमार (19) और मारथा परमार(21) चार लोगों को गिरफ्तार किया। इस छापेमारी के दौरान अजय परमार और राजू परमार फरार हो गए। साथ ही पुलिस को यहां से डेढ़ लाख के नशीले पदार्थों का जखीरा भी मिला। पुलिस के इस कार्रवाई पर स्थानीय लोगो ने काफी ख़ुशी जताई है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें