पंजाब नेशनल बैंक बैंकिंग घोटाला- ईडी ने कसा नीरव मोदी पर शिकंजा


पंजाब नेशनल बैंक बैंकिंग घोटाला- ईडी ने कसा नीरव मोदी पर शिकंजा
SHARES

सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में करीब 11300करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन का मामला सामने आने के बाद कारोबारी नीरव मोदी पर ईडी ने शिकंजा और भी तेज कर दिया है। ईडी ने निरव मोदी के मुंबई सहीत देश के अलग अलग शहरो के कार्योलयो में छापा मारा। नीरव मोदी ने पीएनबी बैंक को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने पैसे चुकाने के लिए छह महीने का वक़्त मांगा है। नीरव फिलहाल 5,000 करोड़ रुपये चुकाने के लिये तैयार है। प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को नीरव मोदी के दिल्ली, मुंबई, सूरत के नौ शो-रूम पर छापे मारे। ईडी ने नीरव मोदी केे मुंबई के कालाघोड़ा इलाके के शोरूम पर भी छापा मारा है।


महिला तस्कर गिरफ्तार !


नीरव मोदी अभी देश से बाहर है। बताया जा रहा है की वो स्विजरलैंड में है। नीरव मोदी की कंपनियों की हांगकांग, दुबई और न्यूयॉर्क में इकाइयां हैं। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने भी अभी तक इस पूरे घोटाले में साफ तौर पर पूरी जानकारी नही दी है।

कौन है नीरव मोदी-

पीएनबी फ्रॉड में शामिल नीरव मोदी एक हीरा कारोबारी हैं। नीरव 2013 से फोर्ब्स की अमीरों की सूची में अपना नाम बनाए हुए हैं। उनके ब्रांड को प्रियंका चोपड़ा, एंड्रिया डायाकोनु और रोजी हंटिंगटन प्रोमोट करते हैं। 46 साल के नीरव मोदी वॉर्टन ड्रॉपआउट हैं। उनकी ज्वेलरी के दाम 5 लाख से 50 करोड़ रुपए तक हैं।


पंजाब नेशनल बैंक में सामने आया 1.77 अरब डॉलर के फर्जी लेनदेन का मामला !


इन बैंकों पर पड़ेगे असर

दो पब्लिक सेक्टर बैंक और एक प्राइवेट बैंक पर असर पड़ेगा। इसमें यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और एक्सिस बैंक पर असर पड़ेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें